चारबाग पान दरीबा चौराहे के पास विष्णु अग्रवाल के द्वारा हनुमान जी का भव्य भंडारे का आयोजन हुआ

May 26, 2024 - 12:47
 0  14
चारबाग पान दरीबा चौराहे के पास विष्णु अग्रवाल के द्वारा हनुमान जी का भव्य भंडारे का आयोजन हुआ
Follow:

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बड़ा मंगल जो की 28 मई मंगलवार से शुरू होने जा रहा है।।

हनुमान जी के भंडारे का आयोजन पूरे लखनऊ में जबरदस्त किया जाता है।। गली गली सड़कों पर चारों तरफ भंडारे ही भंडारे नजर आते हैं। चारबाग पान दरीबा चौराहे के पास विष्णु अग्रवाल के द्वारा शनिवार को हनुमान जी का भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ।।

जिसमें तरह-तरह के व्यंजनों के वितरण किए गये ।। भीषण गर्मी को देखते हुए मट्ठा भी खूब बांटा गया ।। छोले चावल,मिष्ठान में बूंदी लड्डू और ठंडे पानी का वितरण भी किया गया ।। लोगों ने खूब छक कर प्रसाद के भंडारे का आनंद लिया।। प्रसाद वितरण में सभी ने अपना-अपना सहयोग किया ।।

विष्णु अग्रवाल, रवि अग्रवाल, पलक अग्रवाल, सीमा तिवारी, पप्पन रस्तोगी, मनीष रस्तोगी दिनेश ,अशोक कुमार ,शंकर आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।। लखनऊ से अशोक कुमार