कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम वर्ष 2024 का शत प्रतिशत रहा

कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम वर्ष 2024 का शत प्रतिशत रहा

Apr 22, 2024 - 17:29
 0  57
कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम वर्ष 2024 का शत प्रतिशत रहा
कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम वर्ष 2024 का शत प्रतिशत रहा
Follow:

कायमगंज/फर्रुखाबाद। कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम वर्ष 2024 का शत प्रतिशत रहा जिसमें इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग में 170 छात्राएं परीक्षा में बैठी जिसमें 68 छात्राएं प्रथम व 90 छात्राएं द्वितीय बाकी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रही जिसमें महिमा ने सर्वाधिक 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय में उच्च स्थान प्राप्त किया।

सलोनी ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रही तथा काजल ने 80% अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया हाई स्कूल की परीक्षा में 192 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिसका रिजल्ट सत प्रतिशत रहा।

Read Also:Farrukhabad Loksabha Seat: क्या है इतिहास और किसका है कब्जा

 विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. विश्व मोहिनी पांडे ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी वा सभी शिक्षिकाओं को उनकी लगन वह मेहनत के लिए बधाई दी व प्रसन्नता जाहिर की तथा सभी बच्चों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी इस मौके पर मधु मौर्य, कल्पना गंगवार, नीरज तिवारी, स्वर्णिम, अंजलि, शीतल, आयशा कादरी, उमा, सहित सभी शिक्षिकाएं मौजूद रही।

इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग 

  • महिमा- 87%
  •  सलोनी- 86.6%
  • काजल- 80%