कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 114 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार।।

Apr 8, 2024 - 20:00
Apr 8, 2024 - 20:10
 0  11
कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 114 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार।।
Follow:

अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 114 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनसे कब्जे से 114 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार अभि0गण का विवरण – थाना अमांपुर– 1.पपनेश पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम नगला पटे थाना अमांपुर जनपद कासगंज मु0अ0सं0- 88/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब । 2. मंगली पुत्र सरदार निवासी ग्राम कुचलपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज मु0अ0सं0- 89/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 15 लीटर अवैध कच्ची शराब । थाना सोरों- 3. वीरेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तारापुर कनिक थाना सोरों जनपद कासगंज । मु0अ0सं0-156/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 42 क्वार्टर अवैध देशी शराब । 4. दुर्वेश पुत्र रामप्रकाश निवासी कुमरौआ थाना सोरों जनपद कासगंज मु0अ0सं0-157/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बरामदगी- 14 क्वार्टर अवैध देशी शराब । थाना ढ़ोलना- 5. बच्चन सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम डाडा भूपालगढ़ी थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज । मु0अ0सं0-92/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 28 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो