कासगंज पुलिस द्वारा 05 अभि0गण को 97 क्वार्टर व 10 लीटर अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार। ।

Apr 5, 2024 - 19:06
 0  11
कासगंज पुलिस द्वारा 05 अभि0गण को  97 क्वार्टर व 10 लीटर अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार। ।
Follow:

अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 97 क्वार्टर व 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना कासगंज, सहावर, सोरों पुलिस द्वारा 05 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनसे कब्जे से 97 क्वार्टर व 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार अभि0गण का विवरण – थाना कासगंज- 1. नेम सिंह पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना व जनपद कासगंज । सम्बन्धित मु0अ0सं0 224/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बरामदगी- 26 क्वार्टर अवैध देशी शराब । 2. शाहरुख सैय्यद पुत्र कमरुद्दीन निवासी नई बस्ती इस्लामनगर थाना व जनपद कासगंज समबन्धित मु0अ0सं0 225/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बरामदगी- 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब । थाना सहावर- 3. गोविन्द पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम भिलौली थाना सहावर जनपद कासगंज सम्बन्धित मु0अ0सं0 101/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम *बरामदगी-* 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब । 4. आशाराम पुत्र मातादीन निवासी रघौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज सम्बन्धित मु0अ0सं0 100/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बरामदगी- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब । थाना सोरों- 5. पंक्षी कश्यप पुत्र रामपाल निवासी मल्लाहनगर थाना सोरों जनपद कासगंज सम्बन्धित मु0अ0सं0 147/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बरामदगी- 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो