कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभि0गण को 10 लीटर कच्ची शराब एवं 101 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार। ।

Mar 17, 2024 - 20:40
 0  9
कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभि0गण को 10 लीटर कच्ची शराब  एवं 101 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार। ।
Follow:

अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 101 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद । 

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में आगामी त्यौहार एवं लोकसभा निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना ढोलना, अमांपुर, कासगंज, सोरो व सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा 06 अभि0गण 1. बाबूराम पुत्र चौखे लाल नि0 बड़ा गांव उर्फ बरौली थाना ढोलना जनपद कासगंज 2.हरवीर पुत्र अनगपाल सिंह नि0 ग्राम आनन्दपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज 3. विजय शाहू पुत्र रमेश चन्द्र नि0 गंगागढ़ थाना सोरों जनपद कासगंज 4. प्रेमपाल पुत्र नारायण नि0 नगला रामचन्द्र थाना सोरों जनपद कासगंज 5. विनोद कुमार पुत्र सुशील नि0 ग्राम नगला अण्डउआ थाना ढोलना जनपद कासगंज 6. रामदास पुत्र विजय सिंह नि0 ग्राम जलालपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब व 101 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभि0गण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार अभि0गण – थाना ढोलना – 1. बावूराम पुत्र चोखे लाल नि0 बड़ा गांव उर्फ बरौली थाना ढोलना जनपद कासगंज *मु0अ0सं0* 56/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी - 28 क्वार्टर अवैध देशी शराब । थाना अमांपुर – 1. हरवीर पुत्र अनगपाल सिंह नि0 ग्राम आनन्दपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज मु0अ0सं0 57/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी - 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब । थाना सोरों – 1. विजय शाहू पुत्र रमेश चन्द्र नि0 गंगागढ़ थाना सोरों जनपद कासगंज 2. प्रेमपाल पुत्र नारायण नि0 नगला रामचन्द्र थाना सोरों जनपद कासगंज मु0अ0सं0 104/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी - 10 ली0 अवैध कच्ची शराब थाना कासगंज – 1. विनोद कुमार पुत्र सुशील नि0 ग्राम नगला अण्डउआ थाना ढोलना जनपद कासगंज मु0अ0सं0 161/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी - 24 क्वार्टर अवैध देशी शराब । थाना सुन्नगढी- 1. रामदास पुत्र विजय सिंह नि0 ग्राम जलालपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज मु0अ0सं0 21/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी-24 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो