गौ रक्षक दल ने पकड़ा गौ मास घर में गाय काटकर बेचा जा रहा धड़ले से

Mar 3, 2024 - 20:30
 0  44
गौ रक्षक दल ने पकड़ा गौ मास घर में गाय काटकर बेचा जा रहा धड़ले से
Follow:

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग - गौ रक्षक दल ने पकड़ा गौ मास घर में गाय काटकर बेचा जा रहा धड़ले से गौमांस गौ रक्षक दल ने थाना अध्यक्ष को दी सूचना सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे थाना अध्यक्ष ।

गौ रक्षक दल के पदाधिकारी ने थाना अध्यक्ष पर गाय कटवाने का संरक्षण में लगाया आरोप गौ रक्षक दल के पदाधिकारी ने घर के अंदर गौ मांस को काटते पकड़ा।

गौमांस पकड़े जाने की सूचना पर गांव में लगी भीड़ गौ रक्षक दल व ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ संरक्षण में गाय कटवाने का आरोप लगाकर रोड किया जाम कंपिल थाना क्षेत्र के इकलहरा गांव का मामला। गौ रक्षकों ने आरोप लगाया कि पुलिस सूचना के बाद भी 3 घण्टे बाद पहुंची। 

इससे साफ जाहिर होता है कि इलाका पुलिस ऐसे मामले में संलिप्त है। पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो रही है। देखना यह है कि इस अपराध पर क्या कार्यवाही करती है।