एडी बेसिक राजेश वर्मा ने भी परखी बोर्ड परीक्षा की तैयारियाँ
शमशाबाद/फर्रुखाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को शमशाबाद क्षेत्र में स्थित ए वी इंटर कॉलेज तथा बाबारामरक्ष पाल अन्नपूर्णा देवी इंटर कॉलेज और रजलामई गांव में स्थित डी ए वी इंटर कॉलेज के प्रांगण में सुबह एवं शाम की पाली में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षाएं संपन्न हुई ।
इस दौरान विद्यालय की मुख्य गेट पर तैनात अध्यापकों ने परीक्षार्थियों की सघन रूप से तलाशी ली फिर उसके बाद परीक्षा कक्ष की ओर रवाना किया परीक्षा केदो में शक्ति का यह आलम देखा गया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष मैं तैनात शिक्षकों ने सर तक नहीं हिलाने दिया ।
परीक्षा कक्ष मैं भी परीक्षार्थियों को पेपर देने के बाद कई बार सगन रूप से तलाशी ली परीक्षा की तैयारी को लेकर पर्यवेक्षक के रूप में आए एडी बेसिक राजेश वर्मा ने तैयारी को परखा एवं बारीकी से देखा परीक्षा केदो में शक्ति एवं अच्छी व्यवस्था को देखकर एडी बेसिक गदगद नजर आए और उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापकों से इसी प्रकार से शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षाएं कराने को कहा मंगलवार को सुबह की पाली में ए वी इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र में पंजीकृत 244 परीक्षार्थियों में 230 परीक्षार्थियों ने हाई स्कूल के गणित विषय की परीक्षा दी जिसमें 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इस परीक्षा केंद्र में मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों के अंदर घुसने से पहले प्रवीण कुमार रामवीर सिंह ने छात्रों की सघन रूप से जमा तलाशिली और पल्लवी वर्मा ने छात्राओं की तलाशी ली इस परीक्षा केंद्र में 12 कक्षा में परीक्षाएं आयोजित की गई यहां पर केशव शरण इंटर कॉलेज कुइया धीर चंद्र कुमारी ज्वाला शंकर राय ज्यादा बालिका इंटर कॉलेज शमशाबाद शिवानंद शिक्षण संस्थान सूर्य कुमारी इंटर कॉलेज म झ ना तथा सर नाम सिंह इंटर कॉलेज म झ ना के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
केंद्र व्यवस्थापक खालिद राहु फ खान एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सोनिका त्रिवेदी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा की व्यवस्था में जुटे हुए देखे गए इस परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा वही डी ए वी इंटर कॉलेज र जला म ई के परीक्षा केंद्र में सुबह की पाली में हाई स्कूल के गणित विषय की परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक प्रमोद चंद्र गंगवार एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक अवध मिश्रा की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई इस परीक्षा केंद्र में पंजीकृत 273 परीक्षार्थियों में 263 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी यहां पर 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।
इस परीक्षा केंद्र में 10 कक्षा में परीक्षाएं आयोजित की गई यहां पर 250 छात्र एवं 13 छात्राओं ने परीक्षा दी इस परीक्षा केंद्र में कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज शुक रू ला ह पुर तथा सूर्य कुमारी इंटर कॉलेज म झ ना के परीक्षार्थियों ने परीक्षादी यहां पर भी परीक्षा में लगे हुए शिक्षकों ने परीक्षार्थियों की सगन रूप से तलाशी ली परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स लग रहा बाबा राम रक्ष पाल अन्नपूर्णा देवी बालिका इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र में शाम की पाली में इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान के विषय की परीक्षा में पंजीकृत 121 परीक्षार्थियों में 111 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी यहां पर भी 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।
यह परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर 5:15 बजे शाम को संपन्न हुई इस परीक्षा केंद्र में भी परीक्षा में लगे हुए शिक्षकों ने परीक्षार्थियों की मुख्य गेट एवं परीक्षा कक्ष मैं सगन रूप से जमा तलाशी ली केंद्र व्यवस्थापक मीनाक्षी एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक रेखा यादव परीक्षा केंद्र में हो रही परीक्षा में कड़ी नजर रखें रही तथा परीक्षा की व्यवस्था में विशेष रूप से अहम भूमिका निभाती हुई नजर आई यहां पर भी सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट के चारों ओर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।