ढोलना पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ,
अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना ढोलना 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ,कब्जे से 01 मोटर साइकिल स्पेण्डर बिना नम्बर व 01 अवैध तंमचा 315 बोर 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी करने के उपकरण सबल कटर छैनी हथौड़ा आदि तथा चोरी किया हुआ सामान बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज में अपराध नियनत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना पुलिस को दुकान की दीवार तोडकर चोरी की सूचना प्राप्त हुयी थी थाना ढोलना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 02 अभियुक्त गण हरिपाल पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्राम हनौता थाना व जनपद कासगंज ,संजय पुत्र दाताराम निवासी ग्राम ज्याउद्दीनपुर थाना व जनपद कासगंज को प्रभारी निरीक्षक ब्रजपाल सिंह थाना ढोलना जनपद कासगंज ने मय टीम के मौके से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त हरिपाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास •मु0अ0स0 43/21 धारा 379/411/413 भादवि थाना कासगंज•मु0अ0स0 45/21 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना कासगंज• मु0अ0स052/21 धारा 380/411/413 /457भादवि थाना कासगंज •मु0अ0स0 865/19 धारा 379/411/420 भादवि थाना कासगंज।अभियुक्त संजय उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-•मु0अ0स0 702/19 धारा 307/379/411/413/414 भादवि थाना व जनपद कासगंज•मु0अ0स0 703/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कासगंज•मु0अ0स0 120/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना व जनपद कासगंज जिनके कब्जे से 01 मोटर साइकिल स्पेण्डर बिना नम्बर व 01 अवैध तंमचा 315 बोर 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी करने के उपकरण सबल कटर छैनी हथौड़ा आदि तथा चोरी किया हुआ सामान बरामद किये गये हैं जिसके आधार पर थाना ढोलना पर मु0अ0स0 375/23 धारा 457/380/411/ भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।