शातिर दिमाग घोटालेबाज प्रधान मनरेगा में लाखों का घोटाला कर बना करोड़पति,

शातिर दिमाग घोटालेबाज प्रधान मनरेगा में लाखों का घोटाला कर बना करोड़पति,

Nov 23, 2023 - 11:47
 0  50
शातिर दिमाग घोटालेबाज प्रधान मनरेगा में लाखों का घोटाला कर बना करोड़पति,
Follow:

शातिर दिमाग घोटालेबाज प्रधान मनरेगा में लाखों का घोटाला कर बना करोड़पति,

चंद दिनों में ही खाकपति से करोड़पति बन गया शातिर दिमाग, 

शमसाबाद ब्लॉक की शायद ही ऐसी कोई ग्राम पंचायत हो जिसमे लाखों का घोटाला न हुआ हो, तथा विकास खंड में ऐसी भी कई ग्राम पंचायतें भी हैं जिसमें सिर्फ और सिर्फ कागज पर ही काम व फावड़ा चला है और लाखों रुपए के बारे न्यारे भ्रष्टाचारियों द्वारा किए गए हैं कई भ्रष्टाचारी तो खाकपति से करोड़पति बन गए, और करोड़ों रुपए की अकुत संपत्ति बना डाली लेकिन विकास के नाम पर गांव में एक धेला भी नहीं लगाया,विकास खण्ड शमसाबाद में ऐसी ही एक ग्राम पंचायत न्यामतपुर भुक्सी हैं जहां पिछले कई सालों से प्रधानी कर रहे भ्रष्टाचारी प्रधान ने लाखों रुपए की अकूत संपत्ति बना डाली जो खेत समतलीकरण,कैटल शेड के नाम पर लाखों का घोटाला कर बैठा, तथा मनरेगा में भी लाखों का घोटाला कर सरकार को चुनौती दे रहा है इतना ही नहीं न्यामतपुर भुक्सी ग्राम पंचायत में काम न होने के बाद भ्रष्टाचारी प्रधान ने अन्य ग्राम पंचायतों को भी नहीं छोड़ा जिसमें कागज में काम दिखाकर लाखों रुपया हड़प लिया है दयाराम लोधी के खेत से वसीम के खेत तक चक रोड पर मिट्टी कार्य के नाम 264040 रुपए निकाले गए जो की ग्राम पंचायत सुल्तानगंज खरेंटा के अंतर्गत आता है, तथा जगदीश मास्टर के खेत से साहबगंज डामर रोड तक चक मार्ग पर मिटटी कार्य के नाम पर 163990 रुपए निकाले गए जो की ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा वजीर आलम खान के अंतर्गत आता है,इसके बाद रामनिवास लोधी के फार्म से बिरियाडाडा रोड तक चक मार्ग पर मिटटी कार्य के नाम पर 282670 रुपए निकल गए हैं, ताज्जुब की बात यह है कि जिस समय बाढ़ चल रही थी और सड़कों के चारों तरफ बाड़ का पानी भरा था लेकिन भ्रष्टाचारी शातिर दिमाग ने बाड़ में भी मिट्टी का कार्य दिखाकर लाखों का घोटाला कर लिया जो कि कुआं खेड़ा वजीर आलम खान की पंचायत से शुरू होकर ग्राम पंचायत सुल्तानगंज खरेंटा से होकर ग्राम पंचायत बाजिदपुर तक जाता है अताईपुर डामर रोड से गढ़िया गांव तक चकमार्ग पर मिटटी कार्य के नाम पर भी शातिर दिमाग द्वारा 176640 रुपए निकल लिए गए हैं जो की ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा वजीर आलम खान की ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है इस ग्राम पंचायत में अब तक नरेगा का 1692210 रुपया निकाला जा चुका है,

रिपोर्टर *महेश वर्मा*