Female Teacher Reply NEET Student Vulgar Question: बच्चा कैसे पैदा होता है मेम प्रैक्टिकल करके दिखायो, महिला टीचर का स्टूडेंट को जबाब

Nov 8, 2023 - 06:03
 0  452
Female Teacher Reply NEET Student Vulgar Question:  बच्चा कैसे पैदा होता है मेम प्रैक्टिकल करके दिखायो, महिला टीचर का स्टूडेंट को जबाब
Follow:

Female Teacher Reply NEET Student Vulgar Question: ऑनलाइन क्लास पर कुछ स्टूडेंट अश्लील टिप्पणी करते नजर आते हैं।

हालांकि कई बार टीचर्स इन्हें इग्नोर कर देते हैं, लेकिन इस बार एक महिला टीचर ने ऐसे स्टूडेंट को मुंहतोड़ जवाब दिया है जिसने महिलाओं को लेकर अमर्यादित बात करने की कोशिश की। दरअसल, नीट-यूजी स्टूडेंट्स के लिए यूट्यूब चैनल चलाने वाली रक्षिता सिंह के बायोलॉजी लेसन वीडियो पर एक छात्र ने अश्लील टिप्पणी की।

छात्र ने लिखा- "बच्चा कैसे पैदा होता है, प्रैक्टिकल करके दिखाओ।" रक्षिता ने इस अशोभनीय टिप्पणी पर करारा जवाब दिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। "तुम्हारा नीट होने से पहले मैं प्रैक्टिसिंग डॉक्टर थी" रक्षिता वीडियो में कहती नजर आ रही हैं- "एक छात्र ने पूछा है- बच्चा कैसे पैदा होता है मैम, प्रैक्टिकल करके बता दो।

रक्षिता ने कहा- मम्मी से करवा ले। मम्मी ने तो किया है, बेटा मैं तो अनमैरिड हूं। मुझे तो प्रैक्टिकल नॉलेज नहीं है। तुम बच्चे हो, चार से पांच साल बड़ी हूं तुमसे…मेरा एमबीबीएस खत्म होने वाला है। तुम्हारा नीट होने से पहले मैं प्रैक्टिसिंग डॉक्टर थी। मैं इस तरह के किसी भी सवाल को एंटरटेन नहीं करूंगी। बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करना मेरी जिम्मेदारी।

 रक्षिता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- मैंने 4 साल पहले पढ़ाना शुरू किया था और अपने शुरुआती दिनों के दौरान मैं सुबह 6 बजे क्लास ले रही थी। एक लड़के ने अश्लील टिप्पणी की। इस पर मैं थोड़ा चिंतित हो गई। मैं इसके बाद रोने लगी। आगे क्लास लेने की हिम्मत नहीं हुई और मैंने क्लास रद्द कर दी! मैंने उसको समझाने की कोशिश भी की थी कि यह लाइव क्लास है, लेकिन वह स्पैमिंग करता रहा! एक शिक्षक होने के नाते मुझे हमेशा लगता है कि न केवल पढ़ाना बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करना मेरी जिम्मेदारी है।

 आमतौर पर प्यार से समझा देती हूं रक्षिता ने आगे कहा- बहुत स्पैमर आते हैं तो मैं आमतौर पर प्यार से समझा देती हूं, लेकिन मेरे पिछले 4 वर्षों के ऑनलाइन अनुभव के आधार पर मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह के कमेंट्स का विनम्रतापूर्वक जवाब नहीं देती हूं। मैं 23 साल की हूं और परिपक्वता के साथ जीवन में बहुत सी चीजें मैनेज करती हूं, तो मुझे लगता है कि कम से कम 17..18 साल के बच्चों को इतना तो होना चाहिए कि किसी महिला शिक्षक के बारे में मैं ऐसा कुछ ना बोलूं। कितनी महिला शिक्षक इसी कारण से वजह से नहीं पढ़ पाती हैं। कुछ लोग ऐसे वीडियो बनाते हैं जैसे- देश की सबसे खूबसूरत महिला शिक्षक! भाई कम से कम ये प्रोफेशन को सौंदर्य मानकों पर तो बांधें।