Kasganj news अमाँपुर /बनियानी में लेडी आयरन बहिन कु0 मायावती का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Jan 15, 2026 - 18:04
 0  0
Kasganj news अमाँपुर /बनियानी में लेडी आयरन बहिन कु0 मायावती  का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जनपद कासगंज के गांव बनियानी में ग्रामीणों द्वारा सामाजिक परिवर्तन की महानायिका लेडी आयरन बहिन कु0 मायावती का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कासगंज सर्व समाज को एकजुट करने की अपील सामाजिक मुद्दे या राजनेताओं के द्वारा किए गए कार्यों उनकी प्रशंसा एवं उन्हें जाति और धर्म में न बांटे जाने को लेकर समाज के युवा आए आगे!! वही सर्व समाज के द्वारा केक काटकर बहन जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उनके द्वारा किए हुए कार्यों की भी सराहना की गई l समाज के आवाहन पर पहुंचे आशीष मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए देश में आए दिन जाति और धर्म के नाम पर फेल रहीं कुरीतियों को रोकने के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की वहीं स्वयं की छवि को सभी राजनेताओं को समर्पित करते हुए कहा समाज या देश के लिए जिस किसी व्यक्ति ने भी कुछ किया है मैं हर उसे राजनेता का सम्मान करता हूं और यही हर व्यक्ति को करना चाहिए इसमें चश्मा ढूंढने की आवश्यकता ना हो जो भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री रहे उन्होंने सभी जातियों और धर्म के लिए किया फिर हम लोगों को उन्हें जाति और धर्म में बांटना उचित नहीं सामाजिक सौहार्द भाईचारा हमेशा बना रहे इसी सामाजिक भाईचारे से हमारे देश को मजबूती प्रदान होगी बहन जी के द्वारा भी कानून व्यवस्था युवाओं नौजवानों के लिए रोजगार आदि को लेकर जो कार्य किए गए वह सराहनी है इसी तरीके से सभी राजनेताओं के अंदर कोई ना कोई खूबी जरूर रही है मैं सभी राजनेताओं का सम्मान करता हूं इस अवसर पर सर्व समाज के सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे पंडित राजेंद्र प्रसाद,मुन्नालाल फौजी, खुशीराम, रामबाबू,सनम सिंह,दुर्वेश, धर्मेंद्र, शुगर सिंह, रामविलास,जगदीश, महेंद्र सिंह यादव, अशोक,करू सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो