Kasganj news जुआ व सट्टा खेलते पटियाली पुलिस ने 01 अभि0 को किया गिरफ्तार
जुआ व सट्टा खेलते पटियाली पुलिस ने 01 अभि0 को किया गिरफ्तार
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा दिनांक 12.10.2025 की देर शाम अभियुक्त राजकिशोर पुत्र नत्थूलाल निवासी बीच थोक भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज को रेलवे फाटक के पास बने यात्री प्रतीक्षालय से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे से 2150/- रुपये नगद व सट्टा पर्चा बरामद हुए हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर मु0अ0स0 385/25 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है ।





