03 जुआरिओं को किया kasganj news कासगंज पुलिस ने 03 जुआरियों को 52 पत्ते ताश व 360/- रूपये नकद के साथ किया गिरफ्तार ।

Jul 6, 2025 - 18:18
 0  2
03 जुआरिओं को किया kasganj news कासगंज पुलिस ने 03 जुआरियों को 52 पत्ते ताश व  360/- रूपये नकद के साथ किया गिरफ्तार ।

थाना कासगंज पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 03 जुआरिओं को किया गिरफ्तार, कब्जे से 360/- रूपये नकद व 52 ताश पत्ता बरामद ।

कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 06.07.2025 को थाना कासंगज पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 03 अभि0गण 1.नौशाद पुत्र मुजफ्फर निवासी बड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज 2.शारूख पुत्र दिलावर निवासी बड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज 3.रिहान पुत्र समसुद्दीन निवासी धानमील टावर वाली गली थाना व जनपद कासगंज को नयी ईदगाह की दीवार के पीछे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 360/- रूपये नकद व 52 ताश पत्ता बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 511/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो