कासगंज/अमांपुर प्राथमिक विद्यालय थानपुर पर मिड डे मील में धांधली, अनियमिता
मिड डे मील में हो रहे घोटाले से कोई समझौता नहीं बच्चे भोले भाले हैं जैसा मिलता हैं अच्छा बुरा सोचने की क्षमता नहीं ग्रहण कर लेते हैं कासगंज/अमांपुर ग्राम पंचायत सेमरा मोर्चा के प्राथमिक विद्यालय थानपुर पर प्रधानाचार्य हरी सिंह शाक्य द्वारा मिड डे मील में लगातार अनियमितता बरती जा रहा है प्रधान से अलग प्रधानाचार्य ने एकल खाता खोला है जिसमें हर माह लगभग 20-25 हजार रुपये आता हैं जिसको प्रधान अकेले ही डकार जाता हैं जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की लेकिन आज तक किसी मामले का वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया आपको बता दें कि शिक्षा समिति का अध्यक्ष प्रधानाचार्य का रिश्तेदार प्रेमपाल शाक्य हैं जो लगातार 20 वर्षों से शिक्षा समिति का अध्यक्ष पद पर हैं दोनों लोगों की मिली भगत से रंगाई, पुताई से लेकर स्कूल के मेंटिनेंस पर दोनों लोग मिलकर लाखों रुपये का घोटाला करते हैं मिड डे मील में दूध व फल छात्र छात्राओं को आज तक वितरण नहीं किया गया जो भोजन मिड डे मील के माध्यम से थानपुर प्रा0वि0 पर बन रहा है उसमें प्रतिदिन बच्चों को पीले चावल की जगह पीला घुटा हुआ भात खाने को दिया जाता हैं बच्चे भोले भाले हैं जैसा मिल जाता हैं खा लेते हैं शिकायतों के बाद भी विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंगती शिक्षा समिति का अध्यक्ष जो 20 वर्षों से बना है वह प्रधानाचार्य का रिश्तेदार हैं उसको बदलना हित कर हैं और प्रधानाचार्य के द्वारा चलाया जा रहा एकल खाता भी प्रधान जो पंचायत का अध्यक्ष होता हैं जॉइंट खाता होना इसलिए हितकर है कि बड़े पैमाने पर हो रहे घोटाले पर अंकुश लग सके मिड डे मील की उच्च स्तरीय जांच की जाय और दोषी पर कठोर कार्यवाही छात्र छात्राओं के लिए सरकार अच्छा मिड डे मील दे रही हैं तथा दुध फल आदि वितरित के लिए धनराशि उसका प्रधानचार्य व शिक्षा समिति का अध्यक्ष मिलकर दुरप्रयोग कर रहे हैं ।