6 समोसे में दरोगा ने लगाई नाबालिग रेप केस में FR

Jul 1, 2025 - 21:43
 0  275

Etah News: एटा में एक दारोगा की अजीबो गरीब हरकत आई सामने, दारोगा ने रिश्वत में 6 समोसे लेकर 12 वर्षीय बच्ची के रेप केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट (FR) कुछ पुलिस वाले इतने गिर जाते हैं कि उन्हें अपनी या विभाग की नाक कटवाने पर शर्म नहीं आती हैं। पीड़िता ने हार नही मानी और इंसाफ़ के लिए उसने न्यायालय में केस लड़ा और आज उसे न्याय मिला! ओर रिश्वत खोर दरोगा को न्यायालय से दण्ड भी मिलेगा। 

स्पेशल पोस्को कोर्ट ने FR को किया रद्द, पोस्को न्यायालय के जज ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की शुरू,

रेप मामले की जांच कर रहे विवेचक ने ले लिए थे रिश्वत में 6 समोसे, आरोपी वीरेंद्र करता है समोसे की दुकान,

पीड़िता ने ये घटना 1 अप्रैल 2019 को थाना जलेसर में FIR दर्ज कराई थी, जब 12 वर्षीय किशोरी स्कूल से लौट रही थी तभी आरोपी गांव का वीरेश उसे गेहूं के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना कर फरार हो गया था,

विवेचक ने 6 समोसे लेकर केस में लगा दी FR, नहीं दर्ज किए चश्मदीदों के बयान,

स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट एमपी सिंह राणा ने एफआर को रद्द कर दारोगा के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए है।

पीड़िता के भाई ने विवेचक पर की FR पर न्यायालय में आपत्ति जताई थी तब आरोपी से दरोगा द्वारा 6 समोसे लेने का हुआ बड़ा खुलासा,

रिश्वत में लिए गए समोसे अब जनपद में बने चर्चा का विषय,

थाना जलेसर क्षेत्र का पूरा मामला।

जानकारी रेशपाल सिंह राठौर (शासकीय अधिवक्ता न्यायालय एटा) द्वारा मीडिया को दी गई है।