Farrukhabad News : स्कूल में गरीब बच्चों से टीसी के नाम पर 5 - 5 सौ की अवैध वसूली

Apr 16, 2025 - 08:04
 0  6
Farrukhabad News : स्कूल में गरीब बच्चों से टीसी के नाम पर 5 - 5 सौ की अवैध वसूली

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग - स्कूल में गरीब बच्चों से टीसी के नाम पर 5 - 5 सौ की अवैध वसूली , आदर्श विद्यालय पितौरा में टीसी के नाम पर अबैध वसूली का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल , स्कूल प्रबंध बच्चों के अभिभावक से विद्यालय में टीचर न होने की दे रहे दुहाई , बगैर पैसों के नहीं चलता स्कूल - प्रबंधक तीन कक्षा 7 के बच्चों की टीसी के अभिभावक से लिए ₹ 1500 , कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों से 2800 रुपए ली जाती है फीस ।

कक्षा 1 से लेकर 8 तक की बच्चों के किताबें के स्कूल ने मूल्य के निर्धारित , स्कूल प्रबंधन ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का बुक स्टॉल विद्यालय परिसर में बनाया , कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सरकार फ्री शिक्षा देने में लगी , सरकार के मनसूवो पर पानी फेरने में लगे विद्यालय प्रबंधक , कायमगंज के आदर्श विद्यालय पितौरा का मामला