एटा-सदर नगर पालिका परिषद से टेंडर पेटीका गायब होने से मचा हड़कंप, सभासदों में हड़कम्प

Sep 5, 2023 - 19:14
 0  48
एटा-सदर नगर पालिका परिषद से टेंडर पेटीका गायब होने से मचा हड़कंप, सभासदों में हड़कम्प
Follow:

एटा-सदर नगर पालिका परिषद से टेंडर पेटीका गायब होने से मचा हड़कंप, सभासदों में हड़कम्प

नगर पालिका के निर्माण अनुभाग से टेंडर पेटिका गायव, टेंडर पेटीका गायव होने की सुचना पर पहुचे डेढ़ दर्जन से अधिक सभासद, नगर पालिका पंहुचकर सभासदो ने किया विरोध, नाराज सभासदों ने पूरे मामले की ADM प्रशासन आलोक कुमार से की शिकायत,

वार्ड मेंबर विजेंद्र गुप्ता बब्बू ने बताया, पालिका अध्यक्ष ईओ ने निविदाओ की विक्री नहीं होने दी, उन्होंने अपने हिसाव से तीन-तीन फर्म नाम टेंडर ख़रीदे और डाले, ये दोनों टेंडर ऑफ़ लाइन आमंत्रित किए गए हैँ, आज हुए टेंडरो की नगर पालिका परिषद मे नहीं आयोजित की गई, जिस बॉक्स मे टेंडर डाले जाएंगे वह बॉक्स नगर पालिका के अध्यक्ष के आवास पर हैँ-

सभासद ADM कों दिए गए शिकायती पत्र मे कहा गया है एक टेंडर GT रोड रेलवे पुल स्थिति शहीद स्थल के सौंदयीकरण का हैँ, कहा गया हैँ जबकि यह स्थल नगरीय क्षेत्र से वाहर हैँ और मारहरा विधानसभा क्षेत्र मे हैँ शहीद स्थल निर्माण सौदयीकरण पूर्व मे ही जिला प्रशासन द्वारा करा दिया गया हैँ,

ADM प्रशासन कों दिए गए शिकायती पत्र मे कहा गया हैँ, दूसरी निविदा सभासदो के चिन्हित बोर्ड कों लगाने का हैँ, इसकी अनुमानित लागत बाजार अधिक मूल्य आँकी गई है-सभासद फिलहाल डेढ़ दर्जन के लगभग सभासद नगर पालिका मे धरना दें रहे है,