Etah News : यूपी भारत का ग्रोथ इंजन“ की थीम पर तीन दिवसीय मेले का आायोजन

Etah News : यूपी भारत का ग्रोथ इंजन“ की थीम पर तीन दिवसीय मेले का आायोजन

Mar 26, 2025 - 19:27
 0  65
Etah News : यूपी भारत का ग्रोथ इंजन“ की थीम पर तीन दिवसीय मेले का आायोजन

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन“ की थीम पर तीन दिवसीय मेले का आायोजन लगातार जारी

● प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने मा0 विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 442 करोड़ की 132 परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण, शिलान्यास

● प्रभारी मंत्री ने जनेश्वर मिश्र प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र 

● प्रभारी मंत्री ने मा0 विधायकगण आदि की उपस्थिति में प्रदेश सरकार की विगत 08 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का किया विमोचन

● प्रभारी मंत्री ने जनेश्वर मिश्र सभागार में विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रतीकात्मक चेक, स्वीकृति प्रमाण पत्र, टैबलेट

● महाकुंभ 2025 के भव्य एवं सफल आयोजन, केन्द्र सरकार के 10 वर्ष, प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने की अवधि में विकास कार्याें पर आधारित लघु फिल्म का किया गया प्रदर्शन

● प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में आयोजित महाकुंभ आस्था ही नहीं वल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हुआ-मा0 प्रभारी मंत्री

 ●शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/मा0 आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिवस ने जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र प्रांगण पहुंचकर जायजा लिया।

एटा। मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों यथा कृषि, उद्योग, जल जीवन मिशन, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पुलिस, एनआरएलएम, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, बेसिक शिक्षा, नगर पालिका, मनरेगा, पंचायतीराज, डूडा, पूर्ति विभाग, आईटीआई, ग्राम्य विकास सहित अन्य विकास परक एवं जन कल्याणकारी विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, एमएलसी आशीष कुमार यादव।

 भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेनू गौड़, चेयरमैन श्रीमती सुधा गुप्ता, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसटीओ प्रदीप कुमार, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, डीसी मनरेगा प्रभु दयाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से हजारों की संख्या में सामान्य नागरिक मौजूद रहे।