Kasganj news थाना अमांपुर पर पुलिस द्वारा जुआ खेलते 05 अभि0गण को किया गिरफ्तार
 
                                थाना अमांपुर पर पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 अभि0गण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 7600 रूपये नकद व 52 ताश पत्ता बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा दिनांक 26.02.2025 को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 अभियुक्तगण क्रमशः 1.कमलेश पुत्र भगवान दास नि0 नगला भूड थाना अमांपुर जनपद कासंगज 2.बहोरी पुत्र पातीराम नि0 नगला भूड थाना अमांपुर जनपद कासंगज 3.संतोष कुमार पुत्र गोविन्द सिंह नि0 ग्राम डेगरी थाना अमांपुर जनपद कासंजग 4.रवेन्द्र पुत्र बकिलाल नि0 भरतपुर थाना अमांपुर जनपद कासंगज 5.जगदीश पुत्र भीकम सिंह नि0 ग्राम नगला भूड थाना अमांपुर जनपद कासंगज को नरेन्द्र के खेत के पास जंगलग्राम डेगरी से चंचल सिरोही, थानाध्यक्ष थाना अमांपुर जनपद कासगंज ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 7600/- रुपये नगद व 52 ताश पत्ता बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 74/25 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 






 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                    
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            