केजरीवाल डाल-डाल तो BJP पात-पात, द‍िल्‍ली चुनाव, दिल्ली चुनाव में किस करवट बैठेगा ऊँट

केजरीवाल डाल-डाल तो BJP पात-पात, द‍िल्‍ली चुनाव, दिल्ली चुनाव में किस करवट बैठेगा ऊँट

Jan 10, 2025 - 09:54
 0  87
केजरीवाल डाल-डाल तो BJP पात-पात, द‍िल्‍ली चुनाव, दिल्ली चुनाव में किस करवट बैठेगा ऊँट
Follow:

दिल्ली प्रदेश का चुनाव काफी रोचक हो गया है. दो महीने पहले तक लग रहा था क‍ि अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करना आसान नहीं, लेकिन बीजेपी के आक्रामक तेवरों से द‍िल्‍ली में सत्‍ता की लड़ाई कांटे के टक्‍कर में बदल गई है। आम आदमी पार्टी ज‍िन योजनाओं को मास्‍टर स्‍ट्रोक मान रही थी, बीजेपी उससे भी आगे निकल गई।

चाहे बिजली मुफ्त देने की बात हो या फ‍िर मह‍िलाओं को पैसे देने की, बीजेपी ने उन योजनाओं को लपक लिया है. अब इसका नतीजा क्‍या होगा, यह वक्‍त बताएगा। अरविंद केजरीवाल मह‍िला सम्‍मान स्‍कीम लेकर आए। इसके तहत द‍िल्‍ली की हर मह‍िला को 2100 रुपये हर माह देने का ऐलान क‍िया गया. -जवाब में बीजेपी ने हर मह‍िला को 2500 रुपये देने का प्‍लान बना ल‍िया है. द‍िल्‍ली के ल‍िए जारी होने वाले वचनपत्र में इसका ऐलान क‍िया जाएगा। आम आदमी पार्टी ज‍िस मुफ्त बिजली योजना का दम भरती है, जिसकी बदौलत सत्‍ता में है. अब बीजेपी ने उसकी काट भी ढूंढ निकाली है।

 -अब बीजेपी 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करने जा रही है. इनता ही नहीं, मंद‍िरों को भी 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्‍लान है.द‍िल्‍ली के ल‍िए बनी घोषणापत्र समिति ने केंद्रीय नेतृत्‍व को यह सिफार‍िश भेजी है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व में आम आदमी पार्टी ने कई मुफ्त घोषणाएं की हैं. कई योजनाएं चल भी रहीं है और लोगों को उसका लाभ भी मिल रहा है। अब बीजेपी कह रही है क‍ि आम आदमी पार्टी की सरकार जो भी चीजें मुफ्त में दे रही है, सरकार बनने के बाद उसे जारी रखेंगे. उसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी. इन वादों को चुनावी घोषणापत्र में भी बीजेपी शामिल करने जा रही है।

अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर्स के ल‍िए 5 स्‍कीम का ऐलान क‍िया. इनमें 10 लाख का बीमा, 5 लाख का एक्‍स‍ीडेंटल इंश्योरेंस, बेटी की शादी पर एक लाख रुपये, वर्दी के ल‍िए साल में दो बार 2500 रुपये और बच्‍चों की कोच‍िंग मुफ्त कराने का वादा शामिल था. -अब बीजेपी ऑटो ड्राइवर्स के लिए 7 वादे लेकर आ गई. इनमें बच्‍चों को मुफ्त श‍िक्षा, हायर एजुकेशन के ल‍िए वजीफा, पीएम योजना के तहत जीवन बीमा, ऑटो वालों को पीएम आवास योजना में घर, सभी कॉलोन‍ियों में हॉल्‍ट एंड गो स्‍टैंड बनाने का ऐलान शामिल है. बीजेपी इनके रोजगार को रेगुलर करने का प्‍लान बनाने का ऐलान कर चुकी है। योजना में घर, सभी कॉलोन‍ियों में हॉल्‍ट एंड गो स्‍टैंड बनाने का ऐलान शामिल है।

बीजेपी इनके रोजगार को रेगुलर करने का प्‍लान बनाने का ऐलान कर चुकी है। अरविंद केजरीवाल बुजर्गों के ल‍िए मुफ्त इलाज की स्‍कीम लेकर आए. एक्‍स‍ीडेंट में घायल लोगों का मुफ्त इलाज क‍िया जा रहा है। -अब बीजेपी का कहना है कि आयुष्‍मान योजना को द‍िल्‍ली में लागू करेंगे, जो अरविंद केजरीवाल की वजह से लागू नहीं हो पा रही है. इसके अलावा जो आप सरकार की मुफ्त इलाज की योजनाएं पहले से लागू हैं, उन्‍हें भी कंटीन‍ियू क‍िया जाएगा।