Kasganj news सहावर पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Aug 28, 2023 - 16:22
Aug 30, 2023 - 08:19
 0  26
Kasganj news सहावर पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
Follow:

 नियंत्रण की दिशा में कासंगज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित 02 शातिर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 बैटरी,02 घडी,01 मोबाइल चार्जर,04 आईडी व 651/- रुपये नगद बरामद।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर  राजू निषाद के नेतृत्व में आज दिनांक 28.08.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर, थाना सहावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 263/23 धारा 379/411 भादवि, मु0अ0सं0 264/23 धारा 380/411 भादवि व मु0अ0सं0 265/23 380/457/411 भादवि में वांछित चल रहे 02 शातिर अभियुक्तगण को खितौली नहर पुल के पास से समय करीब 07.08 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 बैटरी,02 घडी,01 मोबाइल चार्जर,04 आईडी व 651/- रुपये नगद बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सहावर पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

01. उमेश उर्फ जयन्त उर्फ जैन्शी पुत्र बालिस्टर उर्फ ओमप्रकाश निवासी खुदाताल थाना सहावर जनपद कासगंज 02. सुरेन्द्र पुत्र लेखराज निवासी भोगपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज *गिरफ्तार अभियुक्त उमेश उर्फ जयन्त उर्फ जैन्शी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –* 01. मु0अ0सं0 226/16 धारा 363 भादवि थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 02. मु0अ0सं0 136/14 धारा 379/411 भादवि थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज 03. मु0अ0सं0 601/22 धारा 379/411 भादवि थाना व जनपद कासगंज 04. मु0अ0सं0 213/18 धारा 379/411 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज 05. मु0अ0सं0 263/23 धारा 379/411 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज 06. मु0अ0सं0 264/23 धारा 380/411 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज 07. मु0अ0सं0 265/23धारा 457/380/411 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज *गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 01. मु0अ0सं0 33/12 धारा 3 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 02. मु0अ0सं0 37/11 धारा 18/22 एनडीपीएस अधि0 थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 03. मु0अ0सं0 49/2006 धारा 382 भादवि थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 04. मु0अ0सं0 61/2006 धारा 147/148/149/307/402 भादवि थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 05. मु0अ0सं0 398/2009 धारा 25 आयुध अधि0 थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 06. मु0अ0सं0 503/2010 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 07. मु0अ0सं0 54/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 08. मु0अ0सं0 55/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना सिढपुरा जनपद कासगंज 09. मु0अ0सं0 263/23 धारा 379/411 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज 10. मु0अ0सं0 264/23 धारा 380/411 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज 11. मु0अ0सं0 265/23धारा 457/380/411 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज *बरामदगी-* • 01 बैटरी,02 घडी,01 मोबाइल चार्जर,04 आईडी व 651 रुपये बरामद

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

• थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो