Etah News : सीडीओ प्रभारी मुख्य सेविका निधौलीकलां को दलालो का सहारा
Etah News : सीडीओ प्रभारी मुख्य सेविका निधौलीकलां को दलालो का सहारा
सीडीओ प्रभारी मुख्य सेविका निधौलीकलां को दलालो का सहारा
एटा। निधौलीकलां बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय पर तैनात मुख्य सेविका सुधा रावत की जबसे यहाँ तैनाती हुई है तब लेकर आजतक किसी भी कार्यकत्री पर कोई कार्यवाही नहीं की है चाहे वह सारा पुष्टाहार बेचकर खा जाये। आपको बताते चले कि गांव धौलेश्वर में सीमा माथुर आंगनवाड़ी कार्यकत्री है जो दो केंद्र चला रही है आखिर इस पर कौन मेहरबान है?
मुख्य सेविका सुधा रावत इसके पति की मोटरसाइकिल पर बैठकर क्षेत्र के केंद्रों पर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को धमकाती है कि तुम्हारे ऊपर कार्यवाही करनी पड़ेगी। कार्यवाही के डर से महिला कार्यकत्री भयभीत हो रही हैं। सुधा रावत संजय सिंह की बाइक पर बैठकर जाती है वह इनका दलाल है जो क्षेत्र की कार्यकत्रियों से महीनेदारी तय करता है और उनसे रुपये उगाता है। धौलेश्वर की कार्यकत्री सीमा माथुर काफी समय से दो केंद्र चला रही है।
एक अपना दूसरा इसके परिवार की ही महिला थी उसका जिसको इतना प्रताड़ित किया कि उसने स्तीफा दे दिया। और जुगाड़ करके उसका भी केंद्र अपने पास अटैच करवा लिया। और फिर चलने लगा गोरखधंधा। इस गोरखधंधे को सुधा रावत दे रही बढ़ावा! क्योकि इनको चाहिए स्टेपनी सो मिल गई मोटरसाइकिल सहित? अब कौन करे कार्यवाही, कौन भेजे पुष्टाहार खाने वालों की रिपोर्ट? पूर्व सीडीपीओ ने डीपीओ के लिए लिखा हुए गबन पर कार्यवाही के लिए लेकिन दिन पर दिन बीतते जा रहे हैं।