कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व फर्जी अध्यक्ष ने बाकरगंज के भू माफियाओं से की अवैध वसूली, गिरफ्तार

Aug 9, 2024 - 08:01
 0  49
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व फर्जी अध्यक्ष ने बाकरगंज के भू माफियाओं से की अवैध वसूली, गिरफ्तार
Follow:

कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व फर्जी अध्यक्ष ने बाकरगंज के भू माफियाओं से की अवैध वसूली, गिरफ्तार

कानपुर। बाकरगंज के भू माफिया हँसीनुजमा अंसारी जिसने सरकार की 42000 वर्ग गज जमीन जो अरबो रुपए की बेशुमार कीमती सरकारी पर कब्जा कर बेचा डाला ।

आज तक कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का रहस्य संरक्षण भारत समाचार में होते हुए भी अवनीश दीक्षित ने वर्ष 2016 से 2024 तक भू माफिया के विरुद्ध कोई खबर नहीं चलाई व माफिया से करते रहे उगाई व माफिया से मिलकर कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब को रातों-रात तुड़वाया जिसका मुकदमा अपराध संख्या थाना बाबू पुरवा में 136 / 18 मुकदमा दर्ज है 7 दिन जांच के बाद मुकदमा लिखा गया।

 आठवें दिन उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव ने मुकदमे में लगाई है एफ आर भू माफिया अवनीश दीक्षित के दबाव में भू माफिया से अवैध रकम मोटी उगाई की आज तक बचाए रहे अब होंगे अहम खुलासे जल्द कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता