Kasganj news:-उ0प्र0मा0शि0सं0 (एकजुट )का जनपदीय वार्षिक अधिवेशन व शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ सम्पन्न।

Jul 24, 2024 - 23:01
 0  61
Kasganj news:-उ0प्र0मा0शि0सं0 (एकजुट )का जनपदीय वार्षिक अधिवेशन व शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ  सम्पन्न।
Follow:

उ0प्र0मा0शि0सं0एकजुट का जनपदीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न।

कृष्णदत्त त्रिपाठी जिलाध्यक्ष एवं मनोज कुमार यादव जिलामंत्री निर्वाचित 

कासगंज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) का जनपदीय वार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन श्री गणेश इंटर कॉलेज में प्रधान संरक्षक गुमान सिंह की अध्यक्षता एवं श्रवण कुमार कुशवाहा के संचालन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने माँ शारदा, सावित्री बाई फुले एवं पेंशन शहीद डा राम अशीष सिंह के माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया । जिलाध्यक्ष कृष्णदत्त त्रिपाठी ने संगठन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । शैक्षिक संगोष्ठी के मुख्य विषय "नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका" विषय पर मुख्य वक्ता डा अजीत कुमार असिसटेंट प्रोफेसर के ए पीजी कालेज ने विस्तार से बात रखते हुए बताया कि शिक्षक के बिना शिक्षा नीति अधूरी है । जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने अपने सम्बोधन में उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में देरी नहीं होगी । उक्त अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य माजिद खान, शिक्षक राजीव रंजन वशिष्ठ तथा नये कार्यभार ग्रहण किये प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, सच्चिदानंद गंगवार एवं अपरवल सिंह को सम्मानित किया गया ।अन्त में चुनाव पर्यवेक्षक सत्यवीर सिंह दिवाकर के निर्देशन में जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ उसके बाद पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई । निर्वाचित पदाधिकारी निम्न हैं : - जिलाधक्ष कृष्णदत्त त्रिपाठी, जिलामंत्री मनोज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, आय व्यय निरीक्षक देवकरन मौर्य, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार, प्रवक्ता शीतला प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष इति श्रीवास्तव,बसीम खान, जय प्रकाश, धीरेन्द्र वर्मा, विनय कुमार, आलोक श्रीवास्तव, संजय कुमार, वृजेन्द्र यादव, डा योगेश्वर प्रसाद, संयुक्त मंत्री - पूनम कुमारी, चन्द्रहास बाबू, नीरज सिंह, मोहित कुमार, वसीम अहमद, राजेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, सचिन कुमार राव कार्यकारिणी सदस्य - सुमन कुरील, विवेक, अलीमुद्दीन, लोकेन्द्र पाल सिंह, छोटेलाल शाक्य, विनोद कुमार, सुनील कुमार द्विवेदी प्रदेश प्रतिनिधि - अमर सिंह, अतहर अली । अन्त में जिलामंत्री मनोज कुमार यादव ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अटेवा योगेश यादव, प्रदेश संयुक्त मंत्री अटेवा राधाप्यारी रावत, प्रदेश सांस्कृति प्रकोष्ठ सह प्रभारी सुमन कुरील, महामंत्री अटेवा मलिखान सिंह पाल, जिलामंत्री महिला मोर्चा अटेवा हेमलता, जिलाध्यक्ष एटा राजू राम रतन, जिलाध्यक्ष बदायूं प्रमोद पाठक, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ जंगवीर सिंह, जिलामंत्री अलीगढ़ वीरेन्द्र कुमार सहित सैकडों शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे श्रवण कुमार कुशवाहा प्रदेशीय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट)

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो