Kasganj news पटियाली पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामिया 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

Aug 12, 2023 - 18:30
Aug 13, 2023 - 07:44
 0  84
Kasganj news पटियाली पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामिया 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
Follow:

कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना पटियाली पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये का इनामिया 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तंमचा 315 बोर, 02 जिन्दा, 03 खोखा कारतूस, चोरी की 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, 165000/- रुपये नगद, 02 आधार कार्ड व 01 पासबुक बैक बरामद ।

*कार्यवाही -*

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 11/12.08.2023 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त सहदेव उर्फ शिवम पुत्र यादराम यादव नि0 छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा को पुलिस मुठभेड में रम्पुरा नहर पुल के पास से समय करीब 01.05 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जोकि पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया है तथा दूसरा अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र रामसनेही नि0 छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तंमचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, 165000/- रुपये नगद, 02 आधार कार्ड व 01 पासबुक बैक बरामद किया गया । *घटनाक्रम-* दिनांक 11/12.08.2023 की रात्रि में थाना पटियाली पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पटियाली क्षेत्र में सिढ़पुरा की तरफ से 02 बदमाश मो0सा0 पर आ रहे है । इसी सूचना पर थाना पटियाली पुलिस द्वारा रम्पुरा नहर पुलिया पर चैकिंग शुरु कर दी । कुछ समय बाद सिढ़पुरा की तरफ से 01 एक मो0सा0 पर 02 बदमाश आते हुए दिखाई दिये । जिनको चैकिंग कर पुलिस पार्टी द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार चालक ने मोटरसाइकिल को तेज गति से नहर की पटरी पर रामनगर करसैना की ओर मोड़कर भागने लगा । पुलिस पार्टी द्वारा उनका पीछा करने पर लगभग 250-300 मीटर आगे जाने के बाद बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में की गयी तो फायरिंग में 01 बदमाश को गोली लगने से वहीं गिर गया । पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाये हुए तरीके से घायल बदमाशों के पास जाकर देखा तो उसकी पहचान सहदेव उर्फ शिवम पुत्र यादराम यादव नि0 छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा के रुप में हुई और 01 बदमाश रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । 

*पूछताछ –* 

घायल बदमाश से पूछताछ की गयी तो उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक 26/27-06-2023 की रात्रि में मैंने अपने साथियों 1 बृजेश यादव पुत्र राम स्नेही नि0 ग्राम छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा 2. अरविन्द यादव उर्फ अंगनलाल पुत्र महावीर निवासी ग्राम परतापुर थाना पटियाली जनपद कासगंज 3. लोकेन्द्र यादव पुत्र सिवराम निवासी ग्राम उदई थाना हसायन जनपद हाथरस 4. बबलू पुत्र रामप्रकाश निवासी किनौडी थाना अलीगंज जनपद एटा के साथ मिलकर इको गाडी से ग्राम परतापुर थाना पटियाली मैन रोड के किनारे एक मकान में घुसकर नगदी जेवर चोरी किये थे तथा एक महिला जाग गयी थी वो शोर मचाने लगी तो उसके सर में डन्डा मारकर हम चारों लोग इको गाड़ी से भाग गये थे तथा अरविन्द अपने गांव में घुस गया था जो रुपये बरामद हुए है ये मेरे व बृजेश के हिस्से के थे । जिसके सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 182/23 धारा 395/397/412 भादवि पंजीकृत है । पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पटियाली पर मु0अ0स0 233/2023 धारा 307/414 भादवि (पु0मु0) व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । 

*गिरफ्तार अभियुक्त थाना गंजडुण्डवारा का 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त है ।*

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -

सहदेव उर्फ शिवम पुत्र यादराम यादव नि0 छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा *फरार अभियुक्त का विवरण -* • बृजेश पुत्र रामस्नेही नि0 छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सहदेव का आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0स0 265/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज 2. मु0अ0स0 263/2019 धारा 307 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज 3. मु0अ0स0 52/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज 4. मु0अ0स0 94/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 5. मु0अ0स0 396/2018 धारा 392/411 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज 6. मु0अ0स0 435/2019 धारा 382/411 भादवि थाना कायमगंज जनपद फर्रूखाबाद 7. मु0अ0स0 77/2021 धारा 380/457 भादवि थाना राजा का रामपुर जनपद एटा 8. मु0अ0स0 94/2005 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 9. मु0अ0स0 141/2012 धारा 356/392 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 10. मु0अ0स0 193/2012 धारा 356/392 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 11. मु0अ0स0 49/2012 धारा 307 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 12. मु0अ0स0 122/2012 धारा 3 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना जैथरा जनपद एटा 13. मु0अ0स0 185/2012 धारा 395/397 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 14. मु0अ0स0 188/2012 धारा 307/411/414 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 15. मु0अ0स0 190/2012 धारा 356/392 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 16. मु0अ0स0 194/2012 धारा 332/353/504 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 17. मु0अ0स0 236/2012 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट 1986 थाना जैथरा जनपद एटा 18. मु0अ0स0 255/2011 धारा 380/411 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 19. मु0अ0स0 273/2008 धारा 201/302/404 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 20. मु0अ0स0 767/2007 धारा 382 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 21. मु0अ0स0 54/2005 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 22. मु0अ0स0 70/2007 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 23. मु0अ0स0 71/2007 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 24. मु0अ0स0 97/2007 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 25. मु0अ0स0 299/2004 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 26. मु0अ0स0 643/2004 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 27. मु0अ0स0 753/2006 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 28. मु0अ0स0 198/2018 थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 

*फरार अभियुक्त बृजेश का अपराधिक इतिहास* 

1. मु0अ0स0 145/2011 धारा 147/148/149/302/307/396/404 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 

2. मु0अ0स0 6009/2007 धारा 304 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा 

3. मु0अ0स0 208/2006 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 

4. मु0अ0स0 643/2004 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 

5. मु0अ0स0 165/2006 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 

6. मु0अ0स0 166/2006 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 

7. मु0अ0स0 299/2014 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 

8. मु0अ0स0 353/2005 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 

बरामदगी –

• 01 अवैध तमंचा 315 बोर • 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर • 03 खोखा कारतूस 315 बोर • चोरी की 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट • 165000 (एक लाख पैसठ हजार रूपये) नकद

 • 02 आधार कार्ड •

 01 पासबुक बैक पुलिस टीम

• निरीक्षक  अमरेश सिंह प्रभारी थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

 • उ0नि0 चंचल कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

• उ0नि0 मानवीर सिंह थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

 • है0का0 75 विकास कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

 • का0 930 अमन प्रताप थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

 • का0 1117 अंकित कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो