लप्पू और झींगुर का मतलब क्या है? सीमा के लवर सचिन पर पड़ोसन का कमेंट
लप्पू सा सचिन है, झींगुर जैसा लड़का... यह डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसे लेकर कई तरह के रील और मीम बनाए जा रहे हैं। दरअसल, सीमा हैदर के आशिक सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी ने कुछ दिनों पहले यह बात कही थी। वायरल पड़ोसन ने तब कहा था कि 'सचिन में क्या है? लप्पू सा सचिन है... मुंह से बोलना आवे ना।
झींगुर सा लड़का है... उससे प्यार?' ऐसे में आपके मन भी यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये लप्पू और झींगुर का मतलब क्या है? ऐसे में सचिन की पड़ोसन ने खुद ही इसका मतलब समझाया है। लप्पू और झींगुर का मतलब क्या? एक इंटरव्यू में वायरल पड़ोसन से रिपोर्टर ने पूछा कि आपके हिसाब से लप्पू और झींगुर का मतलब क्या है? मिथिलेश भाटी ने कहा, 'झींगुर का मतलब जैसे... अभी सावन का महीना है, तो ज्यादा दिन तक कोई कपड़ा रखा रहता है तो उसमें कॉक्रोच टाइप के पड़ जाते हैं, सफेद-सफेद से। झींगुर तो वो होते हैं।
और लप्पू... लप्पू नॉर्मल सी बात है कि वो लड़का (सचिन) बोल तो पाता नहीं है। लप्पू का मतलब होता है कि जो बंदा बोल नहीं पाता और जवाब नहीं दे सकता किसी बात का।' बता दें कि वायरल पड़ोसन के इस डायलॉग पर कई गाने भी बन रहे हैं। सीमा की लगी 'लॉटरी' बीते दिनों सीमा से जुड़ी तीन ऐसी खबरें सामने आईं जिसे सुनते ही लोग कहने लगे कि सीमा की तो लॉटरी लग गई।
पहला, सीमा को गुजरात से नौकरी के लिए ऑफर आया। उसे और सचिन को पचास हजार सैलरी पर काम करने के लिए कहा गया। दूसरा, सीमा को एक फिल्म में रोल भी मिल गया। अमित जानी नाम के प्रोड्यूसर ने सीमा का ऑडिशन भी लिया। तीसरा, सीमा को राजनीति में एंट्री करने का मौका मिला। हालांकि जिस पार्टी से सीमा को टिकट देने की बात कही गई उसी दल के सुप्रीमो ने कहा कि यह अफवाह है। पार्टी कभी भी सीमा को टिकट नहीं देगी।
पाकिस्तानी शादीशुदा महिला सीमा हैदर का दावा है कि पबजी गेम खेलते-खेलते उसे ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्यार हो गया। दोनों की कॉल पर बातें होने लगीं। प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि सीमा अपने चारों बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत आ गई। अब सीमा ने भारतीय नागरिकता की मांग की है। इसके लिए उसने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने दया याचिका भी दायर की है। उसका कहना है कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा तो वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी।