अमान ने रेप कर कराया धर्मपरिवर्तन, निकाह भी किया, थाने पहुंच युवती ने सुनाई आपबीती
अमान ने रेप कर कराया धर्मपरिवर्तन, निकाह भी किया, थाने पहुंच युवती ने सुनाई आपबीती
गाजियाबाद के लोनी में एक युवक पर बहन की सहेली से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।लोनी की एक कॉलोनी में रहने वाली 18 वर्षीय युवती एक फैक्टरी में काम करती थी। इस दौरान उसकी दूसरे समुदाय की एक युवती से दोस्ती हो गई। अक्सर वह सहेली के साथ ही फैक्टरी जाती थी। एक दिन वह सहेली को लेने उसके घर पहुंची तो वहां उसका भाई अमान मिला।
आरोप है कि अमान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा। दो माह पूर्व वह उसे अमरोहा ले गया, वहां एक मौलाना द्वारा एक पेपर पर तीन स्थानों पर हस्ताक्षर कराए। पूछने पर मौलाना ने उसे बताया कि उसका धर्म परिवर्तन हो गया है। उसका नाम बदलकर अमान के साथ निकाह कर दिया गया है। करीब दो माह तक अमरोहा में रखने के बाद अमान उसे वापस लोनी ले आया। हिम्मत कर युवती उसकी कैद से भाग निकली और अंकुर विहार थाने में अमान और मौलाना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। वहीं, मामले में आरोपी अमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में एक सिरफिरे ने युवती की फेसबुक आईडी हैक कर कर गंदी टिप्पणी की। इसके अलावा वह कई फर्जी आईडी बनाकर गंदी टिप्पणी कर रहा है। आरोपी उसे बदनाम करने की कोशिश में जुटा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है। सेक्टर ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलेसरा में किराए पर रहने वाली युवती ने एक सिरफिरे के खिलाफ शिकायत दी है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसकी आईडी हैक कर गंदी-गंदी टिप्पणी कर रहा है। वह कई फर्जी आईडी बनाकर उसके मित्र और रिश्तेदारों को उसके बारे में गंदे मैसेज भेज रहा है। आरोपी की हरकतों से पीड़ित परेशान हो गई है और मानसिक तनाव में चल रही है। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।