जिला सूचना अधिकारी के बिगड़े बोल पत्रकारों को समझ रहा आँख की कठपुतली ।

Feb 29, 2024 - 07:05
 0  94
जिला सूचना अधिकारी के बिगड़े बोल पत्रकारों को समझ रहा आँख की कठपुतली ।
Follow:

जिला सूचना अधिकारी के बिगड़े बोल पत्रकारों को समझ रहा आँख की कठपुतली ।

 जिला सूचना अधिकारी कासगंज का हिटलर शाही रवैया।

 पत्रकारों को ऑफिस में न घुसने की देता हैं धमकी।

खबर जनपद कासगंज से है जहां जिला सूचना कार्यालय में तैनात जिला सूचना अधिकारी मिथिलेश यादव का पत्रकारों के प्रति व्यवहार कुशल रवैया देखने को सामने नहीं मिल रहा है। जिला सूचना अधिकारी द्वारा पत्रकारों के साथ भेदभाव पक्षपात का रवैया देखने को मिल रहा है पत्रकार साथी जब भी अपनी बात जिला सूचना अधिकारी के समक्ष रखना चाहते है तभी सूचना अधिकारी कटाक्ष भरे शब्दों से पत्रकारों को कार्यालय से बाहर निकलने की धमकी देता है और जब भी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने की बात की जाती है तो धमकियां दी जाती हैं जहाँ तुम्हारी एप्रोच हो कहलवा कर देख मैं किसी की मानने वाला नहीं हूँ और झूठे मुकद्दमे लगवाने की धमकियां देता हैं जिसके साक्ष्य विथ रिकॉडिंग उपलब्ध हैं पत्रकारों से मधुर सम्बन्ध बनाने के बजाय सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार यादव ग्रामीण अंचल से तालुक रखने वाले पत्रकारों से 36 का आंकड़ा क्यों रखते हैं। आपको बताते चले कि अपनी ताना शाही के चलते एटा से मुजफ्फरनगर नगर के लिए बोरिया बिस्तर बंधा था। और अब कासगंज में अपने घर के नजदीक आने पर कहते हैं में मैनपुरी का रहने वाला हूँ दबकर नौकरी नहीं करता हूँ हमारी सरकार नहीं है तो क्या हुआ अपनी तो जैसे पहले चलती थी वैसे ही अब चलेगी। जिले की मीडिया मेरी मुट्ठी में है में जब चहुँ उस पत्रकार को फर्जी साबित करवा सकता हूँ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो