चोरी की घटना का अन्दर 24 घंटे के अन्दर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा किया गया सफलअनावरण।

Jan 19, 2024 - 19:12
 0  25
चोरी की घटना का अन्दर 24 घंटे के अन्दर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा किया गया सफलअनावरण।
Follow:

कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता, चोरी की घटना का अन्दर 24 घंटे थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण एवं 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से चोरी के 2,22,000 रूपये बरामद ।

 कासगंज जनपद से घटना का संक्षिप्त विवरण वादी अमित कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 सुरेश चन्द गुप्ता नि0 मौ केवल कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ने थाना गंजडुण्डवारा पर लिखित तहरीर दी कि मैं, मैन मार्किट गंजडुण्डवारा में किराना स्टोर की दुकान करता हूँ । दिनांक 17/18 जनवरी 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर गल्ले में रखे करीब सवा दो लाख रुपये चुरा लिये है । जिसके सम्बन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 14/24 धारा 380/457 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी । कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस व सर्विलांस की एक संयुक्त टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 19 जनवरी 2024 को 02 अभियुक्तगण जीशान पुत्र बन्ने निवासी ग्राम नगला बरैठी थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ,अनश पुत्र मुस्तकीम नि0 नगला इमामबख्स कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को प्र0नि0 विनोद कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ,उ0नि0 आशीष कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ,है0का0 गौरव कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ,का0 अजय तालियान थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ,का0 प्रदीप कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ने गिऱफ्तार किया अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये 2,22,000/- रुपये बरामद हुए है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो