खम्भे पर लगा स्टीकर घर बैठे नौकरी पायें, युवती पहुँची कार्यालय फिर लौटी रोते हुए

Jan 9, 2024 - 09:51
 0  430
खम्भे पर लगा स्टीकर घर बैठे नौकरी पायें, युवती पहुँची कार्यालय फिर लौटी रोते हुए
Follow:

UP नौकरी का झांसा देकर एक विवाहित को प्रतापगढ़ बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित पीड़िता को मोहनलालगंज में छोड़कर भाग गया।

इंस्पेक्टर आलोक राव के मुताबिक युवक ने अपनी बहन से दुष्कर्म की तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। एक युवक ने पुलिस को बताया नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी 30 वर्षीय विवाहिता बहन को आरोपित ने सोमवार काल कर प्रतापगढ़ बुलाया था।

उनकी बहन नौकरी की उम्मीद में प्रतापगढ़ के सगरा सुंदरपुर गई, वहां बुलाने वाले ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने उसकी बहन को कार में बैठाकर मोहनलालगंज के बिंदौवा में पहुंचा, वहां उसे छोड़कर भाग निकला।

पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नौकरी के लगे पोस्टर पर लिखे नंबर पर उसने संपर्क किया था। सामने से बात करने वाले युवक ने उसे प्रतापगढ़ बुलाया था। कहा आप हमारे ऑफिस आकर मिलिए हम बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने का ही कार्य करते हैं।