कासगंज जनपद के विकास खंड अमांपुर के गॉव नादरमई पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची नादरमई।
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच आमजन से रूबरू हुई सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या।
कासगंज जनपद की विकास खंड अमांपुर के ग्राम नादरमई में विकसित भारत संकल्प का आयोजन शिविर के रूप में हुआ जिसका संचालन आचार्य बीरी सिंह ने किया।सहकारिता विभाग से कर्मबीर ने योजना के लाभ के बारे में बताया और कहा कि हमारी समिति ने 360 नए सदस्यों का चयन किया।देश भक्ति गीत नादरमई विद्यालय की छात्रा आकांक्षा व रीना ने गाया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रानामऊ की छात्र छात्राओ ने वन्दना व स्वागत गीत गाकर विकसित भारत संकल्प शिविर को शुशोभित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के करूप में मौजूद रहे सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या व अमांपुर विधायक हरिओहम वर्मा तथा सदर विधायक कासगंज देवेंद्र सिंह वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष बॉबी कश्यप ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओ की गोद भराई की रशिम पूरी कर मंच ग्रहण किया क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने सरकार के कार्यों को जनता के सामने रखा वही प्रधान सुगंधर सिंह व राजू प्रधान व हरीबाबू लोधी ने सांसद का सम्मान किया व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का सम्मान मुनेश्वर सिंह ने किया व अमांपुर विधायक का सम्मान राजू प्रधान न0 गुलरिया व डीलर चन्दन सिंह किया ने जिला पंचायत अध्यक्ष बॉबी कश्यप का सम्मान राजू प्रधान व हरीबाबू लोधी ने किया स्कूल की छात्राओं ने सांसद जी का स्वागत गीत गाकर सम्मान किया सांसद जी ने डबल इंजन सरकार की खूबियों का बखान किया और सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बीजेपी द्वारा किया जा रहा है। यात्रा के माध्यम से गांव गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है,। इसके साथ ही योजना से छूटे व्यक्ति को योजना का लाभ भी दिया जा रहा है,। विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के दौरान पहुंचकर सरकार के द्वारा चलाई नई योजनाओं से लाभार्थियों को रूबरू कराते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की। इस दौरान नादरमई गांव में पहुंचे सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या का गांव एवं क्षेत्र के लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया, संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि जो लोग योजनाओं से छूट गए हैं, उन्हें सरकार के द्वारा प्राथमिकता में रखते हुए, योजनाओं से लाभान्वित जल्द किया जाएगा, सांसद ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए एक छात्रा आकांक्षा से सीधे बातचीत कर स्कूल में मिलने वाली फ्री ड्रेस जूता मोजा व फीस की जानकारी ली आकांक्षा सांसद जी से बात कर काफी खुश नजर आयी।ग्रामीणों को बीजेपी सरकार ने फ्री राशन को योजना के बारे में रूबरू कराया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर में करोड़ों परिवारों को विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ दिया है।सांसद जी ने नादरमई के प्रधान सुगंधर सिंह से सरकार के बारे मे सीधे बात की कहा मैं आपसे बात करने आया हूँ आप मुझे हा ना में जबाब दे मैं अभी बोट मांगने नहीं आया हूँ।तथा कार्यक्रम के अंत में आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत का संकल्प भी सभी को दिलाया गया।2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया सांसद जी ने अंत मे जैविक खाद का छिड़काव यंत्र द्वारा लाहा की खेती में करवाकर दिखवाया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, समाज सेवी धीरेन्द्र गुप्ता, सेक्टर अध्यक्ष महिपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, ado रामनिवास वर्मा,मनोज, सेंट्रल बैंक से हरिश्चन्द्र, गैस एजेंसी Gसे सचिन कुमार राजकीय पशु चिकित्सा विभाग,चन्दन सिंह राशन डीलर, प्रधान सुगन्धर सिंह नादरमई ,बरसोड़ा प्रधान ,रामपाल सिंह राघब पूर्व प्रधान, हरिबाबू लोधी,सचिव सुभम चौधरी, ae कृषि विभाग, जिला कृषि अधिकारी, DDO, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी जिला पंचायत अध्यक्ष राजमाला जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, पत्रकार राजेश भदौरिया व पत्रकार सुनील कुमार सहित बीजेपी कार्यकर्ता व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।