26 साल पहले घर से गए बुजुर्ग गांव लौटा, नहीं खोज पाया घर

Nov 2, 2023 - 18:20
 0  53
26 साल पहले घर से गए बुजुर्ग गांव लौटा, नहीं खोज पाया घर
Follow:

26 साल पहले घर से गए बुजुर्ग गांव लौटा, नहीं खोज पाया घर

 शमशाबाद/ फर्रुखाबाद। सालों पहले घर से गया वृद्ध सा कुशल घर पर लौटा वृद्ध को देख परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर सहारनपुर में 26 साल बंधुआ मजदूर बनकर काटी अपनी जिंदगी वृद्ध अपना घर गांव में खोजता रहा घर ना मिलने पर पहुंचा अपने खेत पर किसानों को बताइए आप बीती।

 किसानों ने बृद्ध के घर दी सूचना परिजन मौके पर पहुंचे वृद्ध को ले गए घर थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी नरवेश कुमार दिसंबर 1997 को बिना बताए घर से कहीं चले गए कुछ दिन बाद एक रिश्तेदारी में सहारनपुर पहुंचे रिश्तेदार द्वारा घर जाने का दबाव बनाया तो रिश्तेदार के यहां से बिना बताए चले गए तब से सहारनपुर में एक ठेकेदार के यहां किसी को बिना बताए काम करने लगे ठेकेदार ने वृद्ध को घर नहीं आने दिया और अपने यहां काम करता रहा काम खत्म होने के बाद ठेकेदार ने सभी लोगों का पेमेंट कर दिया और वृद्ध को पैसे नहीं दिए व मुश्किल से वृद्ध ने अपने पैसे का इंतजाम किया और अपने घर की राह चल दिया।

 सहारनपुर से हरिद्वार आये हरिद्वार से फर्रुखाबाद की बस पर बैठे और फैजबाग बस से बस चालक ने वृद्ध को उतार दिया वहां से गांव रोशनाबाद के लिए पैदल ही चल दिए बृद्ध शाम के समय गांव में अपना घर खोजते रहे उन्हें अपना घर नहीं मिला इसके बाद वृद्ध अपने खेत की तरफ गए और खेत को जाकर पहचाना खेत में काम कर रहे आसपास के किसानों को बृद्ध ने पूरी बात बताई खेत में काम कर रहे किसानों ने वृद्धि के घर सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे परिजन ।

बृद्ध को लेकर घर आए परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर बृद्ध के पुत्र अंकित और नितेश पत्नी मीरा देवी मैं खुशी की लहर दौड़ी पत्नी ने बताया 26 साल बाद पति घर पर आए हैं 1997 में बिना बताए घर से चले गए थे ग्राम प्रधान सुदेश गंगवार ने बताया बृद्ध के दिमाक का संतुलन सही नहीं है जब से आए हैं तब से परिजन इलाज करा रहे हैं। रिपोर्टर मनोज जौहरी