कासगंज ,/ गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार,

Oct 2, 2023 - 21:16
 0  18
कासगंज ,/ गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार,
Follow:

गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 5700/- रूपये नकद व जुआ खेलने की सामग्री बरामद । कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में, जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में दिनांक 01.10.2023 को मुखविर खास की सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तगण को ग्राम गढका में मुस्तकीम पुत्र मुस्तर अली के मकान से समय करीब 22.15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 5700/- रूपये नकद व 52 पत्ता ताश बरामद किये गये, जिसके सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 305/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- 1. शकीन पुत्र बन्ने खां नि0 गढका थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 2. प्रवेश कुमार पुत्र विध्याराम नि0 ग्राम रायो थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 3. अजयपाल पुत्र भीमसेन नि0 ग्राम रायो थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 4. जयप्रकाश पुत्र हरीशंकर नि0 ग्राम रायो थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 5. मुस्तकीम पुत्र मुस्तर अली नि0 ग्राम गढका थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज बरामदगी विवरण- • कुल 5700/- रूपये नकद व 52 पत्ता ताश मुस्तकीम पुत्र मुस्तर अली का आपराधिक इतिहास – • मु0अ0सं0 310/2018 धारा 13 जी एक्ट थाना गंजडुण्डवारा कासगंज पुलिस टीम- 1) प्र0नि0 रामप्रकाश गौतम थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 2) उ0नि0 शशिकांत यादव थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 3) हैका0 437 अश्वनी कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 4) का0 288 रिंकु कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 5) का0 578 पंकज कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 6) कां0 1060 अजीत कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो