बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 42वां मासिक सुंदरकांड पाठ बहुत ही भक्तिमय एवं संगीतमय तरीके से हुआ संपन्न
बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 42वां मासिक सुंदरकांड पाठ बहुत ही भक्तिमय एवं संगीतमय तरीके से हुआ संपन्न।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। श्री बालाजी महाराज की कृपा एवं गुरुदेव महाराज के आशीर्वाद से बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 42वां मासिक सुंदरकांड पाठ बहुत ही भक्तिमय एवं संगीतमय तरीके से संपन्न हुआ । सभी भक्तों ने श्री बालाजी महाराज एवं अन्य देवताओं की पूजा करने के उपरांत सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया। प्रियंका अग्रवाल ने बहुत ही मधुर तरीके से बाबा के भजनों को गाकर सुनाया। सभी भक्त बहुत ही आनंदित एवं उत्साहित नजर आए। मनोज कौशल ने राधे रानी के भजनों को गाकर भक्ति विभोर कर दिया। श्री बालाजी महाराज की भक्ति में सभी भक़्त आनंदित होते हुए नजर आए। सुंदरकांड पाठ के बाद सभी भक्तों ने हनुमान चालीसा के पाठ को संगीतमय तरीके से किया।
तत्पश्चात सभी भक्तों ने श्री गणेश जी, श्री रामचंद्र भगवान, श्री बालाजी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार, श्री खाटू श्याम बाबा की आरती की। बाद में सभी भक्तों ने प्रसाद वितरण कर जलपान किया एवं कार्यक्रम का समापन हुआ ।श्री बालाजी महाराज के भक्त श्री पियूष अग्रवाल ने बताया कि श्री बालाजी महाराज सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने सभी भक्तों को 11वें बालाजी महाराज वार्षिकोत्सव जोकि 5 एवं 6 जनवरी को श्री बालाजी मेंहदीपुर धाम में आयोजन के लिए आमंत्रित किया। सुंदरकांड पाठ में मुख्य रूप से पियूष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल,मान्या अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल, रितु गुप्ता, अमित गुप्ता, राजीव गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, वशिष्ठ अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, ममता अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, महक अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, , दिशा अग्रवाल, बीना अग्रवाल, राजीव गुप्ता, पूनम गुप्ता, प्रभा अग्रवाल, रितु गुप्ता, सिया शर्मा, शंभू शरण अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल, अनार सिंह, प्रमोद अग्रवाल, प्रिंसी अग्रवाल, मनोज कौशल, हुकुमचंद वर्मा, बीना वर्मा, अभिजीत वर्मा, अभिषेक वर्मा, मनीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल,अनु अग्रवाल, अल्का, जसविन्दर गंगवार, शिवेश शर्मा, विमल कुमार आदि अन्य भक्त उपस्थित रहे।