SIR प्रभारी बनाए जाने के बाद एटा में लोधी राकेश राजपूत का जोरदार स्वागत

Nov 30, 2025 - 18:33
 0  0
SIR प्रभारी बनाए जाने के बाद एटा में लोधी राकेश राजपूत का जोरदार स्वागत

SIR प्रभारी बनाए जाने के बाद एटा में लोधी राकेश राजपूत का जोरदार स्वागत

एटा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के राष्ट्रीय सचिव, युवा दिलों की धड़कन फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत को एटा, कासगंज जिले का एस आई आर का प्रभारी बनाया है। अब लोधी राकेश राजपूत मतदाता पुनरीक्षण की अपनी टीम के साथ निगरानी करेंगे। इस अवसर पर सपा के पूर्व विधायक अमित गौरव उर्फ टीटू यादव के अरुणानगर स्थिति आवास पर प्रभारी बनने के बाद पहली बार एटा पधारे लोधी राकेश राजपूत का सपा के पदाधिकारी गणों ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के जिला अध्यक्ष परवेज जुबेरी ने की। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत ने कहा कि समाजवादी पार्टी का फौलादी कार्यकर्ता SIR फार्म भरवाने में BLO की मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कोई वोट छूट न जाए, हमें अपने वोटो को बचाना है।

अगर हमने ध्यान नहीं दिया तो सत्ताधारी दल के नेता इसका लाभ उठाते हुए हमारे वोटो को कटवा सकते हैं। हमें एलर्ट रहना चाहिए,इसलिए हम सबको टीम बनाकर बूथ स्तर को मजबूत करना होगा और फिर फॉर्म को ज्यादा से ज्यादा भरवाना होगा। भाजपा सरकार ने SIRको बिना कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिए ही थोप दिया है जिससे सरकारी कार्य में बंधा उत्पन्न हो रही है और कर्मचारी काफी तनाव में दिख रहे हैं कुछ BLO ने तो आत्महत्या भी कर ली है। इसका आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में लोधी समाज पर पुलिस उत्पीड़न करवाया जा रहा है। शोषित ,पीड़ित, वंचित लोधी समाज समाजवादी पार्टी के साथ तेजी से जुड़ रहा है और हम 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे।

 कार्यक्रम में उपस्थित सपा के जिलाध्यक्ष परवेज जुबेरी,पूर्व जिला अध्यक्ष असरफ हुसैन,पूर्व विधायक अमित गौरव उर्फ टीटू , रणजीत सुमन जलेसर,स्नातक एमएलसी प्रत्याशी शशांक यादव उर्फ सीटू यादव, राहुल यादव प्रदेश सचिव,जमशेद आलम, जहीर अहमद, अनिल यादव, जसवीर सिंह यादव, शराफत हुसैन, प्रदीप यादव, वीरपाल सिंह लोधी मारहरा विधानसभा अध्यक्ष, फैजान चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, विजय सिंह, नेपाल सिंह, समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष सहित आदि लोग मौजूद रहे।