शासन के दबाव में प्रशासन नतमस्तक वर्तमान विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य के मकान पर नहीं चली जेसीबी
शासन के दबाव में प्रशासन नतमस्तक वर्तमान विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य के मकान पर नहीं चली जेसीबी ।
फर्रुखाबाद। आवास विकास लोहिया मूर्ति से लोहिया हॉस्पिटल होते हुए डॉक्टर आर सिंह के तिराहे से डायमंड पैलेस से होते हुए तिराए आवास विकास तक चला अभियान ,नगर पालिका के अधिकारी व आवास विकास परिषद के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय सिटी मजिस्ट्रेट बंसल आदि ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया जितने भी अतिक्रमण थे उनको जेसीबी द्वारा हटाया गया जब बारी आवास विकास तिराए के विधायक सुशील शाक्य के मकान के सामने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया तो प्रशासन आगे बढ़ गया जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जेसीबी के आगे बैठकर विरोध जताया ।
प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए उन्होंने कहा हम लोगों का क्या नुकसान नहीं हुआ है विधायक की तो सिर्फ जाली हटने थी, उसको भी हटाने के लिए आप लोग मुंह घुमा कर निकल आए उस पर जिम्मेवार अफसर दाएं बाएं मुंह घुमा आगे की ओर बढ़ गए आवास विकास तिराहे पर पहुंच कर अभियान को विराम दिया गया, आगे कार्रवाई और भी की जाएगी उसके लिए दिन वह स्थान निर्धारित किया जाएगा इस दौरान कुछ जगहों पर छोटी-मोती झड़पे भी हुई लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है उन लोगों ने कहा है इसको लेकर हम कार्रवाई करेंगे या तो अतिक्रमण एक जैसा चलाया जाए नहीं तो जो हमारा नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आवास विकास परिषद करें।