श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मन्दिर पर सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर कामिल खान के द्वारा भव्य से सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया

Nov 11, 2025 - 10:07
 0  13
श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मन्दिर पर सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर कामिल खान के द्वारा भव्य से सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया

श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मन्दिर पर सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर कामिल खान के द्वारा भव्य से सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया

कायमगंज/ फर्रुखाबाद। फर्रूखाबाद से आये कलाकारों के द्वारा संगीतमय आयोजन किया गया व भजन की धुन पर भक्तजन खूब झूमें जिसमें कोतवाली के दीवान कामेन्द्र जी अशोक जी, नितिन मिश्रा जी, आशीष मिश्रा जी, व कोतवाली के सभी उपनिरीक्षक जी, कोतवाली मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी जी, कोषाध्यक्ष अशोक गंगवार जी,कमेटी प्रबंधक व मन्दिर महंत संगम शाक्य जी, अमरदीप दीक्षित जी, अशोक वर्मा जी, सतीश शाक्य जी, सूर्या शाक्य जी,मधु अरोरा जी, यतेन्द्र मिश्रा जी,चन्द्रेश जी अशोक गंगवार जी मनोज कौशल जी ,अरूण गुप्ता जी व अन्य सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे सभी ने हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया व प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बनें