Hathras News : ससुराल पहुंचे जीजा ने खूबसूरत साली को बनाया दुल्हन, शादी के 2 महीने बाद कि घटना बनी चर्चा

Hathras News : ससुराल पहुंचे जीजा ने खूबसूरत साली को बनाया दुल्हन, शादी के 2 महीने बाद कि घटना बनी चर्चा

Nov 7, 2025 - 08:17
 0  85
Hathras News :  ससुराल पहुंचे जीजा ने खूबसूरत साली को बनाया दुल्हन, शादी के 2 महीने बाद कि घटना बनी चर्चा

हाथरस। कहते हैं साली आधी घरवाली होती है. यह तो खूब सुना होगा, मगर क्या यह देखा है कि कोई जीजा साली को आधा नहीं बल्कि पूरा घरवाली बना ले। जी हां, कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुआ, जहां एक शख्स को अपनी साली इतनी पसंद आ गई की वह उसे भगाकर ले गया। शादी के 2 महीने हुए थे।

खूबसूरत पत्नी को पाकर शख्स बहुत खुश था. दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे. इतने में एक दिन पत्नी ने कहा कि मेरा मायके जाने का मन है, कुछ दिन बाद आप लेने आ जाना मुझे. पत्नी मायके चली जाती है, कुछ दिनों बाद पत्नी के कहने पर वह उसे लेने अपनी ससुराल पहुंच जाता है। ससुराल में युवक को उसकी साली दिखी. साली की सुंदरता देख वह मदहोश हो गया और उसे मन ही मन उसको दिल दे बैठी. यह एक ही तरह नहीं चल रहा था, साली के मन में भी जीजा को लेकर प्रेम उठ रहा था। जब यह बात दोनों को पता चलती है तो वह सब छोड़ साथ रहने की सोचते हैं. मगर जब यह बात शख्स की पत्नी और ससुर को पता चलती है तो वह दोनों को बहुत प्यार से समझाते हैं. मगर दोनों प्रेम में इतने डूबे थे कि वह घर-परिवार छोड़ भाग निकलते हैं।

 मगर बीते दिन बुधवार को यह अजब प्रेम कहानी तब सुर्खियों में आई जब जीजा अपनी साली को किसी काम से लेकर अस्पताल पहुंचा. इसी दौरान किसी तरह यह खबर ससुरालवालों को लग गई. जानकारी मिलते ही ससुराल वाले आगरा से हाथरस पहुंचे और अस्पताल में दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर पहुंची जीजा की पत्नी ने अपने पति की जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी, जिससे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. यह नजारा देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं साली अपने जीजा को पिटता देख फफककर रोने लगी और बार-बार कहती रही "मेरे पति को छोड़ दो." इसके बावजूद ससुराल पक्ष दोनों को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए।