योगी राज में बेलगाम थाना क्वार्सी पुलिस, लगातार पत्रकार का कर रही उत्पीड़न

Oct 24, 2025 - 19:00
 0  36
योगी राज में बेलगाम थाना क्वार्सी पुलिस, लगातार पत्रकार का कर रही उत्पीड़न

योगी राज में बेलगाम थाना क्वार्सी पुलिस, लगातार पत्रकार का कर रही उत्पीड़न

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के योगी राज में जिला अलीगढ़ में पत्रकारों पर पुलिसिया उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलि कितनी बेलगाम हो गई है इसका वीड़ियो सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल हा रहा है। आलम यह है कि कहीं फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, तो कहीं उनके मोबाइल और कैमरे को छीना और पटका जा रहा है। हद की बात तो यह है कि कुछ स्थानों पर बिना किसी जांच पड़ताल के मुकदमे भी दर्ज कर लिए जा रहे हैं। इससे भी बड़ा घोर आश्चर्य का विषय यह है कि गुहार लगाए जाने के बाद न्याय की बात तो दूर है उनकी सुनवाई तक नहीं हो पा रही है। यूं कहें कि देश का ‘चौथा स्तंभ’ कहे जाने वाले मीडिया की आवाज को कुचलने का कुचक्र थमने का नाम नहीं ले रहा है।

थान क्वार्सी क्षेत्र की नगला पटवारी पुलिस चौकी प्रभारी का गांव रामनगर से एक वीड़ियो सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें समाचार पत्र के फोटोजर्नलिस्ट रॉकी आलोक के वृ़द्ध पिता पर खुली गुण्ड़ई करते हुये दबंगई और वर्दी का रौब झाड़ते हुये साथ किया गाली-गलौज कर रहा है। जिले के पत्रकारों ने एसएसपी नीरज जादौन से उक्त दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुये उसे तत्कालल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है। न्गला पटवारी चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह वर्दी का रौब दिखाते है और गाली गलौज कर बैठते हैं। अपराधियों को तो पकड़ नहीं पाते लेकिन आम लोग अगर अपने काम पर जा रहे है तो उन्हें रोक कर वर्दी की रौब दिखाते है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। जी हां पटवारी नागला चौकी इंचार्ज की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फोटो जर्नलिस्ट के घर जाकर उसके वृद्ध पिता को धमकाते हुये दारोगा योगेन्द्र सिंह कह रहा है कि चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने पत्रकार के पिता से कहा कि फोटो जर्नलिस्ट को इतना बड़ा गुंडा ना बनाओ खाल खींच लूंगा साले की। पटवारी नगला चौकी इंचार्ज ने फोटो जर्नलिस्ट को चार-चार इंच नीचे से छोटा करने धमकी दी जा रही है।

नगला पटवारी चौकी क्षेत्र में आए दिन हो रही घटनाओं को प्रकाशित और प्रसारित करने से बौखलाकर फोटो जर्नलिस्ट को धमकी दे रहा है। चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने कहा कितना बड़ा पत्रकार है उसे बुला लो जीवन बर्बाद कर दूंगा।