Kasganj news दबंगई के बल पर ग्रामसमाज की भूमि पर प्रशासन की सह से जबरन हो रहा है मकान का निर्माण
 
                                दबंगई के बल पर ग्रामसमाज की भूमि पर प्रशासन की सह से जबरन हो रहा है मकान का निर्माण कासगंज जनपद के अमापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारानगर निवेदन है कि प्रार्थीगण ग्राम बारानगर तहसील सहावर में गाटा संख्या- 525/0.190 की स्थित भूअभिलेखो में नवीन पस्ती अकिंत है। गांव का कालीचरन पुत्र झाऊलाल निo बारानगर थाना अमांपुर जिला कासगंज उपरोक्त भूमि पर जबरन गुडागदी के बल पर खुद व अपने परिवारीजनों के सहयोग से पक्के मकान निर्माण कर रहा है। गांव के लोगों ने उसको सरकारी भूमि पर मकान बनाने से मना किया तो उक्त कालीधरन लड़ाई झगड़ा करने तथा गाली गलौच करने पर उतारू हो जाता है तथा उसने गाव में ऐलान देकर कहा है कि हमारी अधिकारियों से मिली भगत्त है में ग्रामसमाज की भूमि पर मकान बनाकर रहूंगा। कोई हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता ऐसी स्थिति गांव के ही दाताराम, भानवती, चरन सिंह,हरीशंकर, जयसिंह, किशोरी लाल, रमेश आदि लोगों ने पूर्व में तहसीलदार व उपजिलाधिकारी सहावर को भी अवगत कराया गया है लेकिन पुलिस व प्रशासन की मिली भगत में दबंग कालीचरण नवीन परिती की भूमि निर्माण कार्य कर रहा है तथा 40 वर्ष पुरानी पर्सनल गली पर भी गुंडागर्दी के दम पर छजली निकालने का भी काम कर रहा है जबकि गली हमारे पूर्वजों की खुद की हैं राजस्व विभाग की टीम व अमापुर पुलिस भूमि पर अवैध निर्माण की तत्काल प्रभाव से रुकवाने को लेकर उपरोक्त लोगों ने जिलाधिकारी कासगंज को एक शिकायती पत्र दिया है जो न्यायहित में अति आवश्यक है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 




 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                    
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            