Kasganj news जनपद में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय बैठक अलग अलग स्थानों पर हुई संपन्न

Feb 6, 2025 - 08:14
 0  45
Kasganj news जनपद में बहुजन समाज पार्टी   की सेक्टर स्तरीय बैठक अलग अलग स्थानों पर हुई संपन्न
Follow:

कासगंज बहुजन समाज पार्टी ने की सेक्टर स्तरीय बैठक अलग अलग स्थानों पर हुई संपन्न कासगंज बसपा जिला अध्यक्ष डीपी सिंह राना की अध्यक्षता में द्वारा जिला में दिनांक 05/02/2025 को सेक्टर स्तरीय बैठक जनपद की विधान सभा कासगंज के ग्राम नगला क्रिश्चियन में हुई जिसमे मुख्य अतिथि अशोक कुमार एडवोकेट(मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल) रहे उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक किया और बहन जी के कार्यों को दौराया और 2027 में बसपा की सरकार बनाने की सभी से अपील की गई वही विधान सभा अमांपुर भिलौली गांव में बैठक का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि कमल कुमार बौद्ध (मंडल कॉर्डिनेटर अलीगढ़) के रहे बैठक में मुख्य अथिति के सामने ही सेक्टर कमेटी और बूथ कमेटी का गठन किया गया उसके बाद मुख्य अथिति ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को बिलकुल भी कोताही नहीं बरतनी है बहुत ही मज़बूती के साथ बूथ कमेटी का गठन किया जायेगा जिससे 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सके हमें सर्व समाज को जोड़ने का काम करना है बैठक में शैतान सिंह भारती , विकास बाबू सोशल मीडिया प्रभारी,राजेंद्र सिंह गौतम , सुभाष गौतम , अमरनाथ , अनार सिंह बघेल , ललित कुमार गौतम , सोनू भारती , कैप्टन ,खालिद,देवेंद्र सिंह शाक्य , ब्रजेश उपाध्याय, जितेंद्र सिंह राना, चन्द्रशेखर , राजकपूर , उमेश बाबू, अनमोल, आशीष ,राजकुमार,सचिन सहित बसपा पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो