Etah News : जहरखुरानी कर चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी के 8 मोबाइल सहित गिरफ्तार

Etah News : जहरखुरानी कर चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी के 8 मोबाइल सहित गिरफ्तार

Nov 24, 2024 - 18:42
 0  16
Etah News : जहरखुरानी कर चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी के 8 मोबाइल सहित गिरफ्तार
Follow:

एटा । थाना जैथरा पुलिस को मिली बडी सफलता, जैथरा पुलिस द्वारा लोगों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर चोरी करने वाले एक अभियुक्त को चोरी किए गए 08 मोबाइल फोन, 01 एटीएम कार्ड व अवैध असलहा कारतूस सहित किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिहं के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा दिनांक 23.11.2024 को समय करीब 17.50 बजे चेकिंग के दौरान नगला मोहन जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिया के पास से लोगों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर चोरी करने वाले एक अभियुक्त को चोरी किए हुए 08 मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड व एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैथरा पर मु0अ0सं0 385/2024 धारा 318(8)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 ■ गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम पता - 1. रोहित कश्यप उर्फ रमाकान्त पुत्र गोपीलाल निवासी संतोषपुर पोस्ट मदनपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद।

 ■ बरामदगी 1. चोरी किए हुए 08 मोबाइल फोन ( 07 एंड्रॉयड व 01 कीपेड़ मोबाइल फोन) 2. 01 एटीएम कार्ड 3. 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस

 ■ अभियुक्त रोहित कश्यप का आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0 67/2022 धारा 328/379/411 आईपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा। 2. मु0अ0सं0 627/2022 धारा 411/414 आईपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा। 3. मु0अ0सं0 354/2024 धारा 328/379 आईपीसी थाना बेवर जनपद मैनपुरी। 4. मु0अ0सं0 385/2024 धारा 318(8)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनियम थाना जैथरा जनपद एटा।