समोसे के अंदर छिपकली- 'मुंडी बस बची है,बाकी सब खा लियाा', बिना देखे चबा गया 5 साल का बच्चा

समोसे के अंदर छिपकली !आलू समझकर आधा हिस्सा खा गया बच्चा, सिर देखा तो परिजनों के उड़ गए होश

Nov 10, 2024 - 15:12
 0  551

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे को समोसे में आलू की जगह छिपकली मिल गई। जब बच्चा समोसा खा रहा था और अचानक उसे समोसे में छिपकली का सिर दिखाई दिया। हालांकि, बच्चा समोसा खा चुका था और उसके बाद उसे पेट में दर्द और उल्टियों की शिकायत होने लगी। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत में अब सुधार है।

समोसे में निकला छिपकली की सिर

यह घटना रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल धाम पडरा के सुरेश होटल में घटी। होटल पर सुबह-शाम लोगों की काफी भीड़ रहती है। बच्चे के परिजनों ने होटल मालिक को समोसे में छिपकली निकलने की जानकारी दी, लेकिन उसने मामले को अनदेखा कर दिया और समोसे की बिक्री जारी रखी। इसके बाद परिजनों ने खाद्य विभाग से शिकायत की, जिसके बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई की।

होटल का लाइसेंस निलंबित

खाद्य विभाग की टीम ने होटल पर छापा मारा और वहां गंदगी पाए जाने के कारण होटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया। साथ ही वहां बिक रहे खाने के सामान के सैंपल भी लिए गए। होटल इस घटना के बाद से बंद है और होटल मालिक के खिलाफ जांच जारी है।


बेटे ने भी बगैर देखे समोसा खाना शुरू कर दिया, लेकिन उसको समोसे का स्वाद अच्छा नहीं लगा. उसने समोसा वहीं पर रख दिया, जब परिवार वालों ने पूछा समोसा क्यों नहीं खाया, तब उसने कहा समोसे का स्वाद अच्छा नहीं है.


शिकायत प्राप्त होने के साथ दर्ज

परिजनों ने इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, बच्चे की स्थिति अब ठीक हो गई है।

Read Also: इंस्पेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी को लिखा ‘I Love You’ का मैसेज, चढ़ा इश्क का खुमार फिर...