UP News : पापा पापा चिल्लाती रही नाबालिग बेटी, शराब के नशे में रातभर दरिंदगी करता रहा हैवान

UP News : पापा पापा चिल्लाती रही नाबालिग बेटी, शराब के नशे में रातभर दरिंदगी करता रहा हैवान

Sep 27, 2024 - 09:16
 0  784
UP News : पापा पापा चिल्लाती रही नाबालिग बेटी, शराब के नशे में रातभर दरिंदगी करता रहा हैवान
Follow:

मेरठ। क्षेत्र के एक गांव में बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता शैतान बन गया और अपनी नाबालिग बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला।

पीड़ित युवती की मां ने थाने पर अपने दूसरे पति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया है। हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव से बुधवार को महिला किसी काम से अपने दो बच्चों के साथ अपने पीहर जानसठ गई थी। 16 वर्षीय बड़ी बेटी और 12 वर्षीय बेटे को घर छोड़ गई थी। बुधवार रात करीब 12 बजे उसका बेटी के पास पहुंचा और अश्लील हरकत करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसका मुंह दबा दिया।

पीड़ित किशोरी रोती रही, लेकिन शैतान बन चुके पिता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बृहस्पतिवार दोपहर को जब उसकी मां घर लौटी तो पीड़ित ने रोते हुए सारी बात बता दी। जिसे सुनकर उसके पैरों तले से जमीन निकल गई। महिला ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

इस मामले में थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला की दूसरी शादी सात साल पहले हुई थी। महिला के पहले से तीन बच्चे थे।