मानवतावादी समाज पार्टी के तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में पार्टी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

Aug 19, 2023 - 20:47
 0  56
मानवतावादी समाज पार्टी के तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में पार्टी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
Follow:

लखनऊ । मानवतावादी समाज पार्टी के तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में पार्टी सदस्यता ग्रहण व पदाधिकारी चयन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ ।

साथ ही समविचारधारा वाले राजनैतिक दलों के शीर्षस्थ पदाधिकारियों की स्नेहिल उपस्थिति में भविष्य के राजनैतिक पहलुओं पर संवाद स्थापित हुआ। प्रथमत: राजस्थान राज्य से पधारे कैलाश शर्मा वरिष्ठतम समाजसेवी रोहितासं सारस्वत ने निवासी करौली शहर जो आम आदमी पार्टी के राजस्थान इकाई के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर मानवतावादी समाज पार्टी में सम्मिलित होने लखनऊ आए।

माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया ।इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नीतिगत सहयोगी शिव मिश्रा द्वारा पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता ली । सदस्यता ग्रहण किए सभी राजनैतिक योद्धाओं को उनके राजनीतिक पदों से नवाजा गया।

 कार्यक्रम में भाई रामगोपाल उत्तम संयोजक (लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी),डॉक्टर इरफान अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता (राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी) इन्द्र प्रकाश बौद्ध राजनैतिक गठबंधन इंदिरा के राष्ट्रीय संयोजक व मानवतावादी समाज पार्टी के (राष्ट्रीय अध्यक्ष) मा०आर० एस० मानव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)जगदीश प्रसाद गौतम (राष्ट्रीय महासचिव) डॉक्टर राम आसरे कांत, (राष्ट्रीय महासचिव) राम लखन यादव ,(प्रदेश अध्यक्ष) डॉ राम रघुवीर प्रजापति आदि लोगों ने अपने-अपने राजनैतिक विचार बड़े ही संसदीय तरीके से व्यक्त किए सभी लोगों ने वर्तमान राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में अपनी भूमिका पर ही अपने-अपने तरह से सार गर्भित विचार रखें। कार्यक्रम में देश-प्रदेश से आए हुए मानवतावादी समाज पार्टी के भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया- सुराग ब्यूरो