Agra Child Crime News : एस एन एम सी पहले मुकदमा फिर मोबाइल पर डिस्चार्ज अब ओ पी डी में दिखाओ

Sep 13, 2024 - 16:42
 0  23
Agra Child Crime News  : एस एन एम सी  पहले मुकदमा फिर मोबाइल पर   डिस्चार्ज अब ओ पी डी में दिखाओ
Follow:

Agra Child Crime News एस एन एम सी पहले मुकदमा फिर मोबाइल पर डिस्चार्ज अब ओ पी डी में दिखाओ।

आगरा एस एन मेडिकल कालेज बाल रोग विभाग में 11 वर्षीय बालिका के साथ जांच के दौरान जूनियर डॉक्टर दिलशाद हुसैन ने अश्लील हरकत की घटना को अंजाम दिया बेटी ने तुरंत अपनी मां को बताया पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही कर जूनियर डॉक्टर को जेल भेज दिया था ।

कालेज प्रशासन ने भी सस्पेंड कर जांच कमेटी गठित कर दी कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद एस एन एम सी से मोबाइल पर ही डिस्चार्ज स्लिप जारी करदी गई और ओ पी डी में दिखाने के लिए कह दिया परिवार के अनुसार बालिका की जांच चल रही थी अभी जांच के बाद इलाज होना था ।

बालिका की मां का आरोप है कि मुकदमे और कोर्ट के बयान के बाद कालेज प्रशासन इलाज में सहयोग न करने का आरोप लगाया है।

 राहुल अग्रवाल क्राइम रिपोर्टर सुराग ब्यूरो आगरा