Husband wife bike : शादी के कुछ समय बाद पति ने पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल

Aug 14, 2024 - 07:46
 0  317
Husband wife bike :  शादी के कुछ समय बाद पति ने पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल
Follow:

Husband wife bike video viral Rajasthan: राजस्‍थान में मानवता को शर्मसार, पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को कलंकित और हर किसी को रूह को कंपा देने वाला मामला सामने आया है।

राजस्‍थान में एक युवक अपनी पत्‍नी को मोटरसाइकिल के पीछे रस्‍सी से बांधकर सरेआम घसीटता रहा, मगर किसी ने महिला को बचाने की जहमत नहीं उठाई। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो राजस्‍थान के नागौर जिले के पांचौडी पुलिस थाना इलाके का है।

 वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है, जिसके पीछे रस्‍सी से पत्‍नी को बांध रखा है। पत्‍नी मदद के लिए गुहार लगा रहा है। पत्‍नी को बाइक से बांधकर घसीटने वाले युवक की पहचान गांव नाहरसिंहपुरा निवासी प्रेमाराम मेघवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

यह भी है कि महिला के माता-पिता की मौत हो चुकी है। युवक छह माह पहले दो लाख रुपए देकर उसे पंजाब की तरफ से अपने घर लेकर आया था। वायरल वीडियो लोग पुलिस को टैग करके युवक के खिलाफ की मांग कर रहे हैं।