कासगंज न्यूज सरकार की 108 102 एंबुलेंस मैं भ्रष्टाचार भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने सौंपा ज्ञापन
कासगंज सरकार की 108 102 एंबुलेंस मैं भ्रष्टाचार भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने सौंपा ज्ञापन
कासगंज/अमांपुर आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज अमांपुर इकाई द्वारा 108 102 एंबुलेंस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चिकित्सा अधिकारी अमांपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदीप राजपूत को एक ज्ञापन एडी हेल्थ मंडल अलीगढ़ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कासगंज के नाम सौंपा है जिसमें जांच करा कर उचित कानूनी कार्रवाई की बात को कहा गया है भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा धर्मेंद्र लोधी फौजी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि 108 और 102 एंबुलेंस में फर्जीवाड़ा उच्च स्तर पर किया जा रहा है जिसका नेतृत्व खुद प्रोग्राम मैनेजर द्वारा किया जा रहा है मीडिया द्वारा यह खबर सामने आई है कि वह खुद एंबुलेंस का इस्तेमाल व्यक्तिगत रूप से करते हैं और फर्जी टारगेट को पूरा कराने के लिए इधर उधर से फर्जी तरीके से कॉल करा कर एंबुलेंस शो को बुक कराया जाता है संज्ञान में यह भी आया है इनके द्वारा दिखाया गया डाटा 70 परसेंट तक फर्जी है जिससे आमजन किसान मजदूर के लिए चलाई जाने वाली एंबुलेंस सेवा उन लोगों को नहीं मिल पाती और सरकार के करोड़ों रुपए का चूना लगा लिया जाता है अगर घनता से इसकी जांच की जाए तो इसमें ज्यादातर मोबाइल नंबर आधार नंबर नाम सब फर्जी मिलेंगे ज्ञापन देने बालों में सुखबीर यादव प्रदेश सचिव रोहित दुबे बंटू पाराशर नगर अध्यक्ष लक्ष्मण आदेश रामबाबू सुशील दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे