2623 वां महावीर जन्म कल्याणक दिवस -

Apr 20, 2024 - 08:28
 0  144
2623 वां महावीर जन्म कल्याणक दिवस  -
Follow:

2623 वां महावीर जन्म कल्याणक दिवस -

भगवान महावीर के चरणों में मेरा भावों से शत - शत वन्दन । भगवान का जन्म कल्याणक हम सबके लिए खूब - खूब मंगलमय हो । इस अवसर पर मेरे भाव

  • भगवान महावीर का ध्यान धरे । सुप्त चेतना को जगाये । आत्मा की उज्जवलता को पाये । भगवान महावीर का ध्यान धरे । अब भोर भई उठ जाग जाये । क्यों आँख मूंदकर सोये । आया है यह शुभ दिन । क्यों वक्त कीमती हम खोये । भगवान महावीर का ध्यान धरे ।
  • यह जग झूठी दुनिया की माया है । और बादल की सी छाई छाया है । अब दूध के बदले में हम , पानी क्यों व्यर्थ बिलोये । भगवान महावीर का ध्यान धरे । जो उगता है वह छिप जाता है । खिलने वाला मुरझाता है । जगत का यही शाश्वत नियम । क्यों हाथ शीश धर रोये ।
  • भगवान महावीर का ध्यान धरे । गिर - गिर उठने वाला ही , पथ पर आगे बढ़ जाता है । अपने भावो को शुभ बना सुमिरन ही पातक धोता हैं । भगवान महावीर का ध्यान धरे । जो जागेगा वह पाएगा । जो सोएगा वह खोएगा । बिजली के सितारों में मोती । रमा क्यों ? नहीं पीते है । भगवान महावीर का ध्यान धरे । प्रदीप छाजेड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow