डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने 19 को रात्रि प्रवास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की बैठक
डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने 19 को रात्रि प्रवास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की बैठक
फर्रुखाबाद । आज नवाबगंज में 19 के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ जितेंद्र सिंह यादव द्वारा प्रस्तावित बूथ जागरण संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर की अध्यक्षता में नवाबगंज स्थित माया गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई।
जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर एवं जिला महासचिव इलियास मंसूरी द्वारा संबंधित बूथ जागरण कार्यक्रम के प्रमुख लोगों को बुलाकर हईपुर बेग में रात्रि प्रवास के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। श्री मंसूरी द्वारा टीम सहित कार्यस्थल पर जाकर जायजा लिया गया। साथ ही हईपुर बेग में सक्सेना परिवार में हुई नन्हेलाल की मृत्यु एवं श्रीकृष्ण कश्यप के घर शोक संवेदना भी प्रकट करने गए।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप यादव टीटू, अश्वनी यादव, संजीव प्रधान हरदुआ,अरविंद शाक्य जिला अध्यक्ष किसान यूनियन, सुमित शाक्य पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, शेर सिंह प्रधान, साजिद खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, उदयवीर सिंह यादव प्रबंधक, अशोक यादव सूबेदार मेजर, रामनिवास यादव, डॉ धर्मेंद्र यादव, शिवकेश कठेरिया शक्तिमान, गोपेंद्र यादव, अरविंद कश्यप बूथ अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि एक हजार से अधिक लोगों के रात्रि प्रवास पर मौजूद रहने की संभावना है।